RRB Group-D Recruitment: रेलवे में ग्रुप डी के 1 लाख पदों...

Jobs

oi-Mrinal Sinha

|

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी के पदों पर भर्ती निकाली है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने इन एक लाख पदों पर भर्ती के आवेदन के लिए आखिरी तारीख 12 अप्रैल तय की है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10वीं और आईटीआई किया होना चाहिए। यहां आवेदन करने वालों का चयन सीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। बता दें कि इन भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को ईडब्लूएस के तहत 10 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

RRB Group-D Recruitment Vacancy on 1 lakh posts, apply now

दों की कुल संख्या- 1,03769

किन पदों पर होनी है भर्ती?

असिस्टेंट ब्रिज,असिस्टेंट C & W, असिस्टेंट डिपोट, असिस्टेंट लोको शेड, असिस्टेंट पॉइंट्समैन, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट वर्क्स, असिस्टेंट सिगनल और टेलीकॉम, ट्रैकर मेंटेनर और अन्य

कैसे करें आवेदन:

-सबसे पहले आरआरबी की वेबसाइट के इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें: https://ncr.rly-rect-appn.in/rrbgroupd2019/
-यहां जो विंडो खुलेगी उसमें न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
-अब कम्यूनिटी, एक्स सर्विसमैन इत्यादि में Yes/No को सलेक्ट करें।
-अब आप जिस भी रेलवे के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें (जैसे- सेंट्रल रेलवे, ईस्टर्न रेलवे आदि)।
- सभी डायरेक्शंश को पढ़कर सब्मिट पर क्लिक करें।
-इसके बाद उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगइन कर लें।

-इसके बाद अप्लाई/ एडिट पर क्लिक करें।
-एक के बाद एक सारी जानकारी भरने के बाद फोटो और साइन अपलोड कर दें।
-आवेदन सब्मिट कर प्रिंट ले लें।

इन बैंकों में 321 पदों पर वैकेंसी, आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें आवेदन

जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!


Loksabha Election 2019 Prediction



Post a Comment

0 Comments