SBI में क्लर्क के 8 हजार से अधिक पदों पर...

Jobs

oi-Mrinal Sinha

|

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई में क्लर्क के पदों पर वैकेंसी है। यहां आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किए गए हैं। यहां कुल 8904 पदों पर वैकेंसी है। इस वैकेंसी को लेकर एसबीआई ने क्लर्क कैडर (रेगुलर और बैकलॉग) में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर नियुक्ति के इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन में सारी जानकारी पढ़कर उसी के अनुसार आवेदन भर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है वहीं इसके लिए अंतिम तारीख 3 मई है।

vacancy on more than 8 thousand posts of clerk in sbi, apply now

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की फीस 750 रुपये है। वहीं एससी, एसटी वर्ग के लिए ये 125 रुपये है। इसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से दिया जा सकता है। इन पदों के लिए जून में प्री एग्जान होने हैं जिसके लिए जून के पहले सप्ताह में ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। वहीं मेन के लिए जुलाई के आखिरी सप्ताह में एडमिट कार्ड आएंगे।

जरूरी आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता:

एसबीआई की इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष जबकि अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं इस भर्ती में वेतनमान की बात की जाए तो अलग अलग पदों के लिए अलग अलग वेतन तय किया गया है। इंक्रीमेंट को जोड़कर देखा जाए तो मूल वेतन 13000 रुपये के करीब होता है। 

परीक्षा पैटर्न:

एसबीआई कलर्क के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्री और मेन परीक्षा के आधार पर होगा। प्री की परीक्षा में 100 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। वहीं मेंस की परीक्षा में 190 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 200 अंकों के होंगे। इससे जुड़े अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ सकता है।

SBI में बैंक पीओ के 2000 पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां से करें आवेदन

जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!


lok-sabha-home



Post a Comment

0 Comments