SSC GD Constable Result 2018 Date की घोषणा एसएससी पहले ही कर चुका है। इन पदों के लुए 30 लाख से ज्यादा आवेदकों ने परीक्षा दी है...
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
SSC GD Constable Result घोषित होने की ऑफिशल तारीख की घोषणा Staff Selection Comission पहले ही कर चुका है। SSC GD Constable Result 2018 की घोषणा 31 मई 2019 को की जाएगी। इस रिजल्ट को आप एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकेंगे।
आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन CAPFs, NIA, SSF और असम राइफल्स में राइफल मैन (जनरल ड्यूटी) पदों को भरने के लिए किया गया था। कुल 58,373 आवेदकों को कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर चुना जाना है। इस परीक्षा के लिए 52,20,335 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन केवल 58.26% आवेदक ही परीक्षा में उपस्थित हुए। कुल 30 लाख 41 हजार आवेदकों ने यह परीक्षा दी है।
आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन CAPFs, NIA, SSF और असम राइफल्स में राइफल मैन (जनरल ड्यूटी) पदों को भरने के लिए किया गया था। कुल 58,373 आवेदकों को कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर चुना जाना है। इस परीक्षा के लिए 52,20,335 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन केवल 58.26% आवेदक ही परीक्षा में उपस्थित हुए। कुल 30 लाख 41 हजार आवेदकों ने यह परीक्षा दी है।
यह क्वालिफाइंग नेचर की परीक्षा है इसमें क्वालिफाई करने के लिए समान्य वर्ग के आवेदक को 35 फीसदी और आरक्षित वर्ग के आवेदक को 33 फीसदी अंक लाने जरूरी है। 31 मई को इस लिखित एग्जाम में सफल होने वाले आवेदकों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बाद आवेदकों को मेडिकल टेस्ट और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
सभी चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसलिए केवल लिखित परीक्षा को पास करने लेना ही नौकरी पाने की गारंटी नहीं है।
पाइए न्यूज़ समाचार(Education News News in Hindi)सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
Web Title ssc gd constable result 2019 to be declared on may 31st check details here
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

0 Comments