nda notification: nda 2019 notification in january 2nd week - पता चल गया, जानें...

अगर आप एनडीए एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द आपका इंतजार खत्म होने वाला है...

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

फोटो: साभार nda.nic

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) जल्द ही एनडीए और एनए एग्जाम के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। उम्मीद है कि इसे जनवरी के दूसरे हफ्ते में इसे जारी किया जाएगा। वैसे ज्यादा उम्मीद 9 जनवरी को जारी करने की है। आयोग द्वारा पहले जारी किए गए शेड्यूल में अगर कोई बदलाव नहीं हुआ तो परीक्षा 21 अप्रैल को होगी। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण 4 फरवरी तक किया जाएगा।


एनडीए और एनए परीक्षा का आयोजन नैशनल डिफेंस अकैडमी (एनडीए) की आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग और इंडियन नेवल अकैडमी कोर्स (आईएनएसी) में दाखिले के लिए होता है। 12वीं पास छात्र इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। 10+2 पैटर्न स्कूल एजुकेशन और समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता
आर्मी के लिए: कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो।

वायु सेना और नौसेना एवं भारतीय नौसेना अकैडमी में 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम: कैंडिडेट्स ने 12वीं या समकक्ष परीक्षा फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स के साथ की हो। 12वीं या समकक्ष क्लास की परीक्षा दे रहे कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं।

एनडीए एग्जाम का पैटर्न

एक लिखित परीक्षा के बाद फाइनल इंटरव्यू होता है। एनडीए के लिखित पेपर में दो सेक्शन होते हैं। 300 अंकों का मैथमेटिक्स और 600 मार्क्स के सवाल जनरल अबिलिटी से होते हैं। दोनों में वास्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाते हैं। लिखित परीक्षा के कुल अंक 900 होते हैं। इंटरव्यू भी कुल 900 अंकों का होता है।

 

पाइए ऐडमिशन अलर्ट समाचार(Admission Alert News in Hindi)सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
Admission Alert
News
 से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title nda 2019 notification in january 2nd week

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)



Post a Comment

0 Comments