एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 01 Dec 2018 11:29 AM IST
ख़बर सुनें
काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट(सीआईएससीई) ने छात्रों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। उम्मीदवारों के लिए 2019 में कंपार्टमेंट की परीक्षा होगी। आपको बता दें कि जो उम्मीदवार आईसीएससी और आईएसई परीक्षा में सफल नहीं हो पाएं हैं उन्हें अब एक साल का इंतजार करने की जरूरत नही है। असफल आईसीई और आईएससी उम्मीदवारों के लिए एक और मौका लेकर आ रहा है। आ रहे इन तीन महीनों में इनको दोबारा एक मौका दिया जाएगा।
काउंसिल सीईओ और सचिव गेरी अराथून ने शुक्रवार को भारत स्कूल प्रमाण पत्र सम्मेलन के लिए स्कूलों के वार्षिक सहयोगी में प्रिंसिपल और शिक्षकों को संबोधित करते हुए, यह भी घोषणा कि की कक्षा-x बोर्ड परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के अकं पता चल जाएंगे।
आपको बता दें कि भारतीय स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिषद अब तक अंतिम अनुसूची जारी करने से पहले ड्राफ्ट परीक्षा समय सारिणी प्रकाशित कर रही है। इस साल कोई ड्राफ्ट शेड्यूल प्रकाशित नहीं किया गया है।

0 Comments