
लखनऊ: 12 मार्च को होने वाली यूपी बीटीई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश ने यूपी बीटीई एडमिट कार्ड 2021 को ऑनलाइन जारी कर दिया है। छात्र परीक्षाओं के एडमिट कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना कार्ड प्राप्त कर सकतें है। अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी/यूजर नेम और पासवर्ड की जरूरत होगी। उसी के जरिए ही वो अपना कार्ड ले सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट urise.up.gov.in पर जा सकते हैं। वहां वो आसानी से सीधे लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय अपने लॉगिन क्रेडेंशियल को संभाल कर रखें, क्योंकि उन्हें अपना विवरण दर्ज करना आवश्यक होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। यूपी बीटीई लिखित परीक्षा 12 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी।

0 Comments