Jobs
oi-Kapil Tiwari
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती 2020 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Sbi.co.in पर विजिट कर सकते हैं। परीक्षा में पास होने वाले चयनित उम्मीदवार अब अगले राउंड में इंटरव्यू के लिए उपस्थित होंगे। इस भर्ती के जरिए कुल 3,850 CBO अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए लिखित परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की गई थी।
शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट का है रोल नंबर
आपको बता दें कि SBI CBO परिणाम पीडीएफ में उपलब्ध है जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं। एसबीआई के आधिकारिक बयान के अनुसार, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दौर के लिए अंक जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
इंटरव्यू के बाद होगा डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
बता दें कि SBI CBO का इंटरव्यू राउंड 100 अंक का होगा और जो उम्मीदवार न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करेगा, उसे आगे के राउंड के लिए सेलेक्ट किया जाएगा जो डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन को होगा। जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा को पास कर जाएंगे, उनके लिए आगे के लिए ये निर्देश हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
- सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दाएं में Career टैब पर क्लिक करें।
- नया विंडो खुलने के बाद latest announcement पर क्लिक करें। इसके बाद 'final result' under 'Recruitment of CBO-2020' पर क्लिक करें। रिजल्ट वाली पीडीएफ ओपन हो जाएगी। इसके बाद अपना रोल नंबर सर्च कर लें।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सर्कल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। उन्हें 23,700 रुपये से 42,020 रुपये के बीच वेतन मिलेगा।

ये भी पढ़ें: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली हैं 346 पदों पर भर्ती, 7 मार्च है आवेदन की अंतिम तारीख
0 Comments