ख़बर सुनें
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिहाज से नई एवं कम लागत की आधुनिक ठेलागाड़ी को डिजाइन करने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की थी। जिसमें एनआईडी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य वैश्विक कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों के मद्देनजर नई और कम लागत वाली आधुनिक ठेलागाड़ी का स्वरूप तैयार करना है।
मंत्रालय ने कहा कि चूंकि गली-मोहल्लों में सामान बेचने वाले विक्रेता, पारंपरिक बिक्री वाहनों का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए कोविड-19 बाद के दौर के लिए ऐसे वाहनों की जरूरत महसूस की जा रही है जिसमें सामानों की पैकेजिंग हो सके और बिक्री वाले सामान को प्रदर्शित करने की व्यवस्था हो सके। इसके अलावा, बिलिंग सुविधा हो, स्वच्छता हो, उसे आसानी से समेटा और छोटा बनाया जा सके। इन वाहनों को सरलता से कहीं ले जाया जा सके, डस्टबिन जैसे सामान, शेड, बिजली आपूर्ति और लाइटिंग व्यवस्था हो।आधुनिक ठेलागाड़ी को डिजाइन करने इस प्रतियोगिता में अहमदाबाद, आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा और मध्य प्रदेश में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन (एनआईडी) के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
0 Comments