गुर अमृत सिंह कालरा
- फोटो : सोशल मीडिया 
ख़बर सुनें
जब से उन्होंने यह घोषणा की है कि वह जेईई मेन के अगले सत्र के लिए फिर से आवेदन करेंगे,  तब से ट्विटर यूजर्स हैरान हैं और उन पर खूब मीम बनाए जा रहे हैं।
गुर अमृत का कहना है कि जेईई मेन 2021 के अप्रैल व मई सत्र के लिए आवेदन करने से पहले वह अपने शिक्षकों से सलाह लेंगे। हालांकि उनका यह भी कहना है, 'मेरा पूरा ध्यान इस वक्त जेईई एडवांस एवं सीबीएसई की परीक्षा पर है। जेईई मेन के अगले सत्र की परीक्षा देने से आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।'  गुर अमृत जेईई मेन के फरवरी सत्र में 300 में से 300 नंबर लाए हैं। उन्होंने जेईई मेन परीक्षा के लिए हर दिन दो घंटे भौतिक विज्ञान और दो से तीन घंटे रसायन विज्ञान की तैयारी में दिए। गुर अमृत का कहना है कि वह रात में गणित की तैयारी करते थे। 
इसे भी पढ़ें-सफलता की कहानी: नौकरी के साथ करते रहे यूपीएससी की तैयारी, दूसरे प्रयास में बने आईएएस
स्ट्रेस को दूर करने के लिए वह हर रोज दो घंटे क्रिकेट एवं फुटबॉल खेलते थे। पिता प्रियदर्शन सिंह कपड़े के व्यवसायी हैं जबकि मां प्रीति गृहिणी हैं। गुर अमृत कहते हैं कि उन्होंने कक्षा दस से ही जेईई मेन की तैयारी शुरू कर दी थी।  कक्षा 11 तक छह घंटे पढ़ाई की और फिर कक्षा 12 में आते ही प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ना शुरू कर दिया। लॉकडाउन में निजी कोचिंग संस्थान से ऑनलाइन कक्षाएं लीं। बताया कि कोचिंग से पढ़ाई में मदद मिल जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि एकाग्र होकर अध्ययन करना करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में भवन विद्यालय चंडीगढ़ के विद्यार्थी हैं। कहते हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ हर दिन दो घंटे खेलने के लिए भी निकालते थे।
इसे भी पढ़ें-सफलता की कहानी: नौकरी के साथ करते रहे यूपीएससी की तैयारी, दूसरे प्रयास में बने आईएएस

0 Comments