Jee Main Feb 2021 Topper Saket Jha Expresses Gratitude To Teachers, Family - जेईई मेन 2021 :...


जेईई मेन 2021 टॉपर साकेत झा
- फोटो : social media



ख़बर सुनें





इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मुख्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन 2021 की परीक्षा के फरवरी चरण में ऑल इंडिया टॉपर रहे साकेत झा ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों व परिवार को दिया है। कोचिंग सिटी नाम से मशहूर राजस्थान के कोटा शहर से जेईई की तैयारी करने वाले साकेत झा मूलतया बिहार के शिवहर जिले से हैं। हालांकि, साकेत का परिवार झारखंड के बोकारो में शिफ्ट कर चुका है। उनके पिता संजय झा बोकारो के एक हाईस्कूल में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं। साकेत की इस उपलब्धि पर पिता संजय झा ने कहा कि यह मेरे लिए एक गर्व का क्षण है। मुझे पता था कि साकेत को परीक्षा में अच्छे अंक मिल सकते हैं। उन्होंने जेईई मेन की तैयारी करते हुए कोटा-राजस्थान से ही फॉर्म भरा था, इसलिए उनके नाम जनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर्स के साथ ही राजस्थान के टॉपर का होने का गौरव भी जुड़ गया है। 

यह भी पढ़ें : जेईई मेन 2021 : दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, 15 मार्च से होगी परीक्षा 

बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से सोमवार, 08 मार्च, 2021 को जेईई मेन परीक्षा फरवरी सत्र का रिजल्ट जारी किया गया था। इस रिजल्ट में छह छात्रों ने एनटीए स्कोर यानी 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इनमें से साकेत झा भी एक हैं। साकेत ने शीर्ष छह में स्थान पाने पर अपनी सफलता को लेकर शिक्षकों और परिवार का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि साकेत कक्षा 9 से कोटा के एक नामी निजी कोचिंग संस्थान से जेईई की तैयारी कर रहे थे। साकेत ने इस मौके पर अपनी सफलता का राज और पढ़ाई का तरीका भी बताया। 

यह भी पढ़ें : न कोचिंग न टेस्ट सीरीज, इंटरनेट से पढ़ाई कर आईएएस बनीं अनुकृति से जानिए सिविल सेवा के टिप्स  

बकौल साकेत, मैं हर दिन छह से आठ घंटे अध्ययन करता था। जब मैं यहां कोचिंग संस्थान में आया तब मैं कक्षा नौ में था। यहां का वातावरण छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ पढ़ाई के लिए अच्छा है। जिससे हम तब प्रेरित होते हैं, जब हम दूसरों को अच्छा करते हुए देखते हैं। साकेत ने कहा कि मैं स्कूल प्रशासन को धन्यवाद देता हूं, यह मेरी सफलता के सूत्रधार मेरा परिवार, मेरे गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के शिक्षक हैं। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों बीई/बीटेक के लिए जेईई (मुख्य) परीक्षा इस वर्ष 24 से 26 फरवरी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की गई थी। जबकि बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए पेपर 23 फरवरी को हुए थे। 

यह भी पढ़ें : नाटा रजिस्ट्रेशन शुरू : जेईई के अलावा नाटा से पा सकते हैं आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में दाखिला

 

परीक्षा 331 शहरों में 828 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के फरवरी सत्र में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कुल 06 लाख 52 हजार 627 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 06 लाख 20 हजार 978 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सामान्य श्रेणी के 02 लाख 87 हजार 197, सामान्य ईडब्ल्यूएस 63 हजार 400, ओबीसी के 02 लाख 22 हजार 54, एससी के 57,574, एसटी के 22,403, शारीरिक विकलांग वर्ग के 1,778 विद्यार्थी शामिल थे। यह परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती के साथ असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें : सीबीएसई बोर्ड : 10वीं - 12वीं की संशोधित नई डेट शीट हिंदी में यहां से करें डाउनलोड

 



इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मुख्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन 2021 की परीक्षा के फरवरी चरण में ऑल इंडिया टॉपर रहे साकेत झा ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों व परिवार को दिया है। कोचिंग सिटी नाम से मशहूर राजस्थान के कोटा शहर से जेईई की तैयारी करने वाले साकेत झा मूलतया बिहार के शिवहर जिले से हैं। हालांकि, साकेत का परिवार झारखंड के बोकारो में शिफ्ट कर चुका है। उनके पिता संजय झा बोकारो के एक हाईस्कूल में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं। साकेत की इस उपलब्धि पर पिता संजय झा ने कहा कि यह मेरे लिए एक गर्व का क्षण है। मुझे पता था कि साकेत को परीक्षा में अच्छे अंक मिल सकते हैं। उन्होंने जेईई मेन की तैयारी करते हुए कोटा-राजस्थान से ही फॉर्म भरा था, इसलिए उनके नाम जनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर्स के साथ ही राजस्थान के टॉपर का होने का गौरव भी जुड़ गया है। 




यह भी पढ़ें : जेईई मेन 2021 : दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, 15 मार्च से होगी परीक्षा 
















Post a Comment

0 Comments