हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के परिणाम जारी किए गए थे। सीबीएसई ने इस बार नवाचार आत्मसात करते हुए सफल उम्मीदवारों के मार्कशीट और सर्टिफिकेट को डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिया गया है। इससे दो बड़े फायदे हुए हैं। पहला कि मार्कशीट, सर्टिफिकेट में अब किसी प्रकार से कोई टेंपरिंग या छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी। ये डिजी लॉकर में पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। दूसरा यह कि डिजी लॉकर की नैड यानी नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी आईडी सुविधा से उम्मीदवारों के लिए मार्कशीट और प्रमाण-पत्रों की बार-बार फोटोकॉपी और प्रिंटआउट का झंझट ही खत्म हो गया है। बता दें कि नौकरी, दाखिले और साक्षात्कार के समय अक्सर नियोक्ताओं को अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करना पड़ता है। इस दौरान कई अभ्यर्थियों की जालसाजी और दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं सामने आती थीं। लेकिन अब ऐसा आसानी से नहीं हो सकेगा। ऐसा संभव हो पाया है डिजी लॉकर वेबसाइट पर नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी आईडी सुविधा से। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस बार कॉमन टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट या सीटीईटी) की मार्कशीट डिजी लॉकर में जारी कर, ऐसा पहला संस्थान बन गया है जिसने अपनी किसी परीक्षा की मार्कशीट, सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी किए हों।

0 Comments