CBSE Revised Date Sheet 2021: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं बोर्ड...

Jobs

oi-Rahul Kumar

|

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की डेट शीट शुक्रवार को सीबीएसई ने जारी कर दी। सीबीएसई ने 14 मई को पड़ने वाले पर्व रजमान के कारण जारी अपने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होगी।

CBSE releases Revised Exam Date Sheet 2021 for 10, 12 board exams Check new schedule here

नई डेटशीट के मुताबिक, 12वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पहले 13 मई को होने वाली थी, जो अब 8 जून, 2021 को होगी। भूगोल का पेपर अब 3 जून को आयोजित किया जाएगा। इससे पहले यह पेपर 2 जून को होने वाला था। कक्षा 12 के छात्रों की 13 मई, 14 को कोई परीक्षा नहीं होगी। इसके अलावा, इतिहास और बैंकिंग परीक्षाओं की तारीखों को भी संशोधित किया गया है।

कक्षा 10 के लिए साइंस और गणित परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। कक्षा 10 की साइंस की परीक्षा अब 21 मई को और गणित की परीक्षा 2 जून को होगी। कक्षा 10 की अन्य परीक्षाएं जो पुनर्निर्धारित की गई हैं उनमें फ्रेंच, जर्मन, अरबी, संस्कृत, मलयालम, पंजाबी, रूसी और उर्दू शामिल हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नए टाइम टेबल की कॉपी आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।

10वीं की पूरी नई डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

12वीं की पूरी नई डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुराग-तापसी के समर्थन में उतरी शिवसेना, कहा-सरकार के खिलाफ बोलने की चुका रहे कीमत




Post a Comment

0 Comments