cbse: CBSE date sheet 2021: सीबीएसई ने बदली परीक्षाओं की...

CBSE revised date-sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कुछ विषयों की परीक्षा की तारीखें बदल दी हैं। सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट cbse.gov.in पर क्लास 10 और 12 बोर्ड एग्जाम्स की नई डेटशीट जारी की है। सीबीएसई का संशोधित टाइम टेबल (cbse new time-table) आगे दिया गया है। आप क्लिक कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इन विषयों की एग्जाम डेट बदली
क्लास 12
नई डेटशीट के अनुसार, कक्षा 12वीं की फीजिक्स की परीक्षा अब 08 जून को होगी। पहले यह 13 मई को होने वाली थी। वहीं मैथ्स की परीक्षा 31 मई को ली जाएगी, जो पहले 01 जून को होनी थी। इसके अलावा 12वीं की ज्योग्रफी का पेपर अब 03 जून को लिया जाएगा। यह पहले 02 जून को होना था।

पहले 13 और 14 मई को भी कुछ विषयों की परीक्षाएं होनी थीं। लेकिन अब इन दोनों तारीखों में कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। अब सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 11 जून 2021 को ही खत्म हो जाएंगी। पहले अंतिम परीक्षा 14 जून 2021 को होनी थी।

CBSE 12th Date-Sheet 2021 Revised: पूरी डेटशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें...

क्लास 10
सीबीएससी कक्षा 10वीं की साइंस की परीक्षा 21 मई को ली जाएगी। पहले इस तारीख में 10वीं के मैथ्स का पेपर होना था। अब मैथ्स का एग्जाम 02 जून को लिया जाएगा। इसके अलावा 10वीं के फ्रेंच, जर्मन, अरबी, संस्कृत, मलयालम, पंजाबी, रशियन और ऊर्दू विषयों की परीक्षाओं की तारीखें भी बदली गई हैं।

10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू और खत्म होने की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह की परीक्षा 04 मई 2021 को शुरू होगी और अंतिम पेपर का एग्जाम 11 जून 2021 को लिया जाएगा।

CBSE 10th Date-Sheet 2021 Revised: पूरी डेटशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें...



Post a Comment

0 Comments