केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल ही में बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए संशोधित डेटशीट जारी की है। इस संशोधन के पश्चात अब 12वीं की परीक्षाएं 4 मई, 2021 से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं सप्ताह में चार दिन दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। वहीं फिजिक्स (भौतिक विज्ञान), केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान), मैथेमैटिक्स (गणित), बायोलॉजी (जीव विज्ञान), इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र) और बिजनेस स्टडीज की परीक्षाएं क्रमश: 8 जून, 18 मई, 31 मई, 24 मई, 25 मई और 12 मई को आयोजित होने जा रही हैं। आज हम इन्हीं विषयों के एग्जाम पैटर्न में हुए बदलावों को विस्तृत रूप से बताने जा रहे हैं। साथ ही इन विषयों की तैयार करने के लिए सैंपल पेपर भी उपलब्ध करा रहे हैं। अगर आप 12वीं कक्षा के छात्र हैं तो परीक्षा की दृष्टि से यह खबर आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
0 Comments