हाइलाइट्स:
- एआईसीटीई का बड़ा फैसला, लाखों स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी
- इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए अब 12वीं में मैथ्स, फीजिक्स जरूरी नहीं
- काउंसिल ने अप्रूवल हैंडबुक में बदले नियम
काउंसिल ने अपने अप्रूवल हैंडबुक 2021-22 में इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेस (BE/BTech) में एडमिशन के लिए क्लास 12 फीजिक्स और मैथ्स को ऑप्शनल बना दिया है। अब तक इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए 12वीं के लेवल पर मैथ्स, फीजिक्स की पढ़ाई जरूरी थी।
काउंसिल के नए हैंडबुक के अनुसार, अब फीजिक्स / मैथ्स/ केमिस्ट्री/ कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक साइंस/ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ बायोलॉजी/ इनफॉर्मेशन प्रैक्टिसेस/ बायोटेक्नोलॉजी/ टेक्निकल वोकेशनल सब्जेक्ट/ एग्रीकल्चर/ इंजीनियरिंग ग्राफिक्स/ बिजनेस स्टडीज या एंटरप्रेन्योरशिप में से किसी भी विषय के साथ 12वीं पास करना होगा।
सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट्स को 12वीं में इन विषयों में कम से कम 45% और आरक्षित श्रेणी को 40% अंक लाने होंगे।
कराया जाएगा ब्रिज कोर्स
एआईसीटीई ने यूनिवर्सिटीज से कहा है कि अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले स्टूडेंट्स को मैथ्स, फीजिक्स, इंजीनियरिंग ड्रॉईंग का ब्रिज कोर्स कराया जाए। ताकि वे बीई, बीटेक प्रोग्राम की जरूरत के अनुसार योग्यता हासिल कर सकें।
ये भी पढ़ें : UPJEE 2021: यूपी के कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा जून में, जानें कैसे करें अप्लाई
क्यों लिया गया यह फैसला
एआईसीटीई ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया में फ्लेक्सिबिलिटी लाने के लिए यह पहल की जा रही है। नए नियमों के अनुसार, एआईसीटीई ने मेडिसीन और कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए भी बीई व बीटेक करने के रास्ते खोल दिए हैं।
ये भी पढ़ें : BITSAT 2021: बिट्स पिलानी, गोवा, हैदराबाद में एडमिशन के लिए टेस्ट जून में, करें अप्लाई
डिप्लोमा वालों को भी एडमिशन
इसके अलावा इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा करने वालों को भी बीई-बीटेक में लैटरल एंट्री एडमिशन मिल सकेगा। अगर लैटरल लेवल वैकेंसी खत्म हो जाएगी, तो फर्स्ट ईयर में खाली सीटों के आधार पर एडमिशन मिलेगा।
0 Comments