Karnataka Cet : Karnataka Examination Authority Will Organize Cet On July 7 And 8 - Karnataka Cet :...


पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!




ख़बर सुनें





कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी द्वारा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की तारीख निर्धारित कर दी गई है। शनिवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों द्वारा निर्धारित सीईटी की तारीख, कर्नाटक में दूसरे वर्ष की पीयूसी परीक्षाओं और सीबीएसई के टाइम टेबल को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक सीईटी की तारीख तय की गई है। प्रोफेशनल कोर्सेस में दाखिले के लिए यह परीक्षा 7 और 8 जुलाई को आयोजित की जाएगी।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को जीव विज्ञान (बायोलॉजी) और गणित (मैथेमैटिक्स) के लिए सीईटी आयोजित की जाएगी। वहीं भौतिकी (फिजिक्स) और रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) के लिए यह परीक्षा 8 जुलाई को होगी। वहीं होरानाडू (अन्य राज्याें) और गादीनाडु (राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र) कन्नडिगा उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा 9 जुलाई को कन्नड़ भाषा में आयोजित की जाएगी। 


शैक्षणिक योग्यता : 10+2 / पीयूएससी में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान/ जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलॉजी)/ जीव विज्ञान/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कम्प्यूटर में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अंग्रेजी विषय का होना अनिवार्य है।  
 


एडमिशन : इस परीक्षा के जरिए शासकीय विश्वविद्यालयों के नए साल या पहले सेमेस्टर में एडमिशन दिया जाएगा। अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर मेडिकल, डेंटल, इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर, फार्म साइंस आदि के बीएससी (एग्रीकल्चर), बीएससी (सेरीकल्चर), बीएससी (हॉर्टिकल्चर), बीएससी (फॉरेस्ट्री), बीटेक (फूड टेक्नोलॉजी), बीटेक (एग्री. इंजीनियरिंग), बीफार्मा, बीएससी (एग्री मार्केटिंग), बीएचएससी (होम साइंस) आदि कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस आज : 2021 सत्र से स्कूल से यूनिवर्सिटी तक मातृभाषा में पढ़ाई की आजादी
 


अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए अभ्यर्थी कर्नाटक सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://cetonline.karnataka.gov.in/kea/indexnew पर जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें - CBSE 10th Board Exam 2021- एग्जाम पैटर्न में हुए बदलाव, प्रश्नपत्र में जुड़े नए सेक्शन



कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी द्वारा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की तारीख निर्धारित कर दी गई है। शनिवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों द्वारा निर्धारित सीईटी की तारीख, कर्नाटक में दूसरे वर्ष की पीयूसी परीक्षाओं और सीबीएसई के टाइम टेबल को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक सीईटी की तारीख तय की गई है। प्रोफेशनल कोर्सेस में दाखिले के लिए यह परीक्षा 7 और 8 जुलाई को आयोजित की जाएगी।




आधिकारिक जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को जीव विज्ञान (बायोलॉजी) और गणित (मैथेमैटिक्स) के लिए सीईटी आयोजित की जाएगी। वहीं भौतिकी (फिजिक्स) और रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) के लिए यह परीक्षा 8 जुलाई को होगी। वहीं होरानाडू (अन्य राज्याें) और गादीनाडु (राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र) कन्नडिगा उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा 9 जुलाई को कन्नड़ भाषा में आयोजित की जाएगी। 
















Post a Comment

0 Comments