Jobs
oi-Ankur Singh
IBPS SO main 2021: आईबीपीएस ने एसओ की मुख्य परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। जिन प्रतियोगियों ने मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है वो आईबीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 4 फरवरी को जारी किया गया था। परीक्षा का परिणाम 10 फरवरी तक आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर देखा जा सकताहै। जबकि प्रतियोगी परीक्षा का स्कोर कार्ड 18 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें स्कोर कार्ड डाउनलोड
स्टेप 1- IBPS की वेबसाइट पर जाएं ibps.in
स्टेप 2- 'View scores of online main exam for CRP SLP- X' लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3- स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा
स्टेप 4- अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके लॉग इन करें
स्टेप 5- स्कोर कार्ड खुलेगा, उसे डाउनलोड करके प्रिंट करें।
बता दें कि आईबीपीएस ने एसओ की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 व 27 दिसंबर 2020 को आयोजित कराया था। जबकि आईबीपीएस के स्पेशलिस्ट ऑफिसर की मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी को कराया गया था और 4 फरवरी को परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। बता दें कि आईबीपीएस की इस भर्ती के जरिए अलग-अलग बैंकों में भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंड बैंक में भर्ती दी जाएगी।
0 Comments