Cabinet approves PLI scheme for telecom sector in Hindi


केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अनुसार, मंत्रिमंडल ने 12,195 करोड़ रुपये के दूरसंचार उपकरण निर्माण के लिये PLI योजना को मंजूरी दी है.


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 फरवरी 2021 को एक महत्वपूर्ण फैसले में 12,195 करोड़ रुपये के दूरसंचार उपकरणों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इक्विपमेंट (पीएलआई) योजना को मंजूरी दे दी. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 17 फरवरी 2021को इसकी जानकारी दी.


सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से अगले पांच वर्षों में देश में दूरसंचार उपकरणों के 2,44,200 करोड़ रुपये का उत्पादन होगा. मंत्री ने कहा कि जल्द ही सरकार लैपटॉप और टैबलेट के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए पीएलआई योजना के साथ आएगी.




अप्रत्यक्ष रोजगार


केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अनुसार, मंत्रिमंडल ने 12,195 करोड़ रुपये के दूरसंचार उपकरण निर्माण के लिये PLI योजना को मंजूरी दी है. सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से अगले पांच वर्षों में देश में 2,44,200 करोड़ रुपये के दूरसंचार उपकरणों का उत्पादन होगा. इससे 40,000 प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार निकलेंगे, 1.95 लाख करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट होगा और 17000 करोड़ रुपये का टैक्स रेवेन्यु आएगा.




पृष्ठभूमि


सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस योजना की पात्रता संचयी वृद्धिशील निवेश और निर्मित वस्तुओं के शुद्ध बिक्री की कुल बिक्री की न्यूनतम सीमा की उपलब्धि के अधीन होगी. वित्तीय वर्ष 2019-20 को करों के शुद्ध माल की संचयी वृद्धिशील बिक्री की गणना हेतु आधार वर्ष के रूप में माना जाएगा.




Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app


एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप


AndroidIOS


Post a Comment

0 Comments