ये भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड से बड़ी खबर, इस तारीख को आएगा परिणाम!
कॉमर्स से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद विकल्प
फाउंडेशन - CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट ), ICWA, CS (कंपनी सेक्रेटरी)
- आईटी में कंप्यूटर इनरिचमेंट कोर्स ( शॉर्ट ड्यूरेशन)
स्नातक (बैचलर) डिग्री
- बी.कॉम
- बीसीए (आईटी एंड सॉफ्टवेयर)
- बीबीए / बीएमएस
विशेषता (स्पेशलाइजेशन)
- कॉस्ट अकाउंट (CWA)
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
- सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस
स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) डिग्री
- एम.कॉम.
- एमबीए
विशेषता (स्पेशलाइजेशन)
- सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएस, सीएफए
- फाइनेंस, मार्केटिंग, सिस्टम्स, इंटरनेशनल ट्रेड
डिप्लोमा- साथ में बैंकिंग और टैक्सेशन में डिप्लोना भी ले सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 14 मार्च से 27 मार्च 2019 तक आयोजित हुई थी. जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च से इस महीने की 2 तारीख तक आयोजित हुईं. राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2018 का नतीजा 11 जून को जारी किया गया था जबकि 12वीं परीक्षा 2018 का परिणाम उससे करीब 20 दिन पहले 23 मई आया था.
जानकारी के अनुसार Rajasthan Board of Secondary Education मई के पहले सप्ताह में 12वीं कक्षा के परिणाम जारी करेगा. बारहवीं के नतीजों के बाद बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी करेगा. दसवीं और बारहवीं के तमाम नतीजे राजस्थान बोर्ड की की अधिकारिक वेबसाइटऑफिशल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in उपलब्ध कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- RBSE 10th Result 2019: Topper's List जारी नहीं करता राजस्थान बोर्ड, जानिए क्यों
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
0 Comments