पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
आज के समय में युवा परम्परागत करियर विकल्पों जैसे इंजीनियरिंग व मेडिकल का चयन न कर ऐसे करियर विकल्पों का चयन कर रहे हैं जो रोज नई चुनौतियों से भरपूर है। एडवेंचर, हर दिन नए लक्ष्य, नई जगह आदि चीजें युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इन सारी चीजों के साथ अगर सरकारी नौकरी की सारी सुविधाएं भी मिलने लगें तो इससे अच्छा और क्या ही होगा। आज हम बात करेंगे ऐसी ही एक ऐसे करियर की की जिसमें हर दिन कुछ नया सीखने के साथ-साथ सरकारी नौकरी की भी सारी सुविधाएं मिलती हैं। हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की। भारतीय सेना में ऑफिसर बनने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है। अगर आप भी भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो हाथ से जानें न दें ये मौका।
- कैसे करें NDA के लिए आवेदन - NDA/NA (1) 2021 की अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके लिए आवेदन 30 दिसंबर से शुरू होकर 19 जनवरी 2021 तो होंगे। आप upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार NDA में कुल 370 पद (आर्मी में 208, नेवी में 42 और एयर फोर्स में 120) और नेवल एकेडमी में 30 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।आपको बता दें कि इसकी परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को होनी तय हुई है।
- तैयारी के लिए ये है सबसे उपयुक्त समय - NDA की परीक्षा अप्रैल महीने में होनी तय हुई है ऐसे में यह समय तैयारी के लिए सबसे उपयुक्त है। आपको बता दें कि 12वीं बोर्ड परीक्षाएं भी इस वर्ष मई महीने में होंगी। ऐसे में लगभग तीन महीने का ये समय आपकी तैयारी के लिए सबसे बेहतर है। इसके साथ ही अभी की गई तैयारी आपकी बोर्ड परीक्षाओं व सितम्बर महीने में होने वाली NDA/NA (2) परीक्षा के लिए भी काफी लाभदायक होगी।
- एक्सपर्ट्स का मार्गदर्शन दिलाएगा NDA में सफलता - safalta.com के डिफेंस कोर्स के डीन रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप भाटिया का कहना है कि,"यह समय NDA की तैयारी के लिए सबसे उपयुक्त है। बोर्ड परीक्षाओं की परीक्षा मई में होने से छात्रों को NDA की तैयारी का सुनहरा मौका मिला है। लगभग तीन महीनों में छात्र विस्तृत रूप से अपनी तैयारी कर सकते हैं। बस जरूरत है तो आज से ही तैयारी शुरू करने की। "
- ऐसे करें खुद को NDA प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार - NDA की तैयारी के लिए safalta.com खास NDA/NA 2021 डीटेल बैच ला रहा है। इस कोर्स में 300 घंटे से ज्यादा की पढ़ाई कराई जाएगी। साथ ही ढेरों वीकली टेस्ट व मॉक टेस्ट कराएं जाएंगे। छात्रों की तैयारी को और भी पक्का करने के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार 200 से अधिक पीडीएफ स्टडी मैटेरियल प्रदान किए जाएंगे। NDA/NA परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट व ऐक्युरेसी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा साथ में आपको SSB के लिए भी गाइडेंस दी जाएगी ।
तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें safalta.com के इस कोर्स से और शुरू करें NDA की पक्की तैयारी। आपको बता दें कि आज ही इस कोर्स में एडमिशन लेने पर यह कोर्स 2299 रु. में ही उपलब्ध है। तो वहीं 4 व 5 जनवरी को इसकी फीस क्रमशः 2499 रु. व 2699 रु. हो जाएगी। इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- https://bit.ly/388IAvv
या अभी भरें ये फॉर्म - https://forms.gle/1JXPAeTE5C2CGfpAA
0 Comments