कोविड-19 के विषम परिस्थितियों के कारण इस साल जेईई एडवांस्ड में स्टूडेंट्स को राहत दी गई है। शिक्षा मंत्री निशंक ने बताया कि इस साल जेईई एडवांस्ड में शामिल होने व आईआईटी (IIT) में एडमिशन पाने के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। पहले जेईई एडवांस्ड और आईआईटी के यूजी इंजीनियरिंग कोर्सेस में प्रवेश के लिए (IIT admission eligibility) स्टूडेंट्स के पास कक्षा 12वीं बोर्ड में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक होना जरूरी था।
ये भी पढ़ें : UPSC Exams 2021: यूपीएससी एनडीए एग्जाम नोटिफिकेशन जारी, भारतीय सेनाओं में भर्ती का मौका
गौरतलब है कि इस बार से जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा साल में चार बार कर दी गई है। स्टूडेंट्स अपनी सुविधानुसार इनमें से एक या सभी परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। जिस परीक्षा में उन्हें सबसे ज्यादा अंक मिलेंगे, उसी के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट में उन्हें रैंक मिलेगी। फाइनल मेरिट में टॉप 2.50 लाख में आने वाले स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) में शामिल होने का मौका मिलेगा।
0 Comments