Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। ECGC PO Recruitment 2021: भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अधीन आने वाली कंपनी ईसीजीसी लिमिटेड ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए कई पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसे लेकर हाल ही में एक भर्ती विज्ञापन जारी हुआ था, जिसके अनुसार एग्जीक्यूटिव अफसर (प्रोबेशनरी अफसर) के पदों को भरा जाएगा। कुल पदों की संख्या 59 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इस खबर में नीचे भी डायरेक्ट लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन करने की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी, 2021 है। यानी इस तारीख के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें, इसमें आपको आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित बाकी की सारी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी। आप चाहें तो अधिसूचना को वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। इस खबर में नीचे भी अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी उसे पढ़ा जा सकता है।
इन पदों पर वो ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या फिर विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 21 साल से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर यहां कैरियर वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा। अब पीओ आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा।
इन्हें दर्ज करने के बाद लॉगइन करें और फिर आवेदन फॉर्म को भरें। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 700 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 125 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
CTET Admit Card: इस दिन जारी होंगे सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड
0 Comments