पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
भारतीय सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक खास मौका आ रहा है। जिससे आप सीधे भारतीय सेना में अधिकारी स्तर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि NDA/NA (1) 2021 के लिए लघु अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके लिए आवेदन 30 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं।
क्यों है NDA करियर के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प :
NDA वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है। भारतीय सेना से जुड़ा गौरव व सम्मान युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करता है।एकतरफ जहां छात्र ग्रेजुएशन के लिए लाखों रुपए फीस देते हैं तो वहीं आईएमए आदि में NDA कैडेट्स को प्रशिक्षण के दौरान ही वेतन, भत्ते व अन्य लाभ मिलने लगते हैं। साथ ही 12वीं के बाद ही भारतीय सेना में अधिकारी स्तर की नौकरी इसे आज के समय की सबसे बेहतरीन नौकरी बनाती है। इसके अलावा हर दिन नई चुनौतियां, एडवेंचर व देशप्रेम के जज्बे के कारण यह वर्तमान समय में युवाओं की पहली पसंद है।
परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां :
NDA/NA (1) 2021 की लघु अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके लिए आवेदन 30 दिसंबर से शुरू होकर 19 जनवरी 2021 तो होंगे। इसकी पूरी अधिसूचना 30 दिसंबर को ही जारी की जाएगी। आपको बता दें कि इसकी परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को होनी तय हुई है।
ऐसे करें खुद को NDA प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार :
NDA की तैयारी के लिए
safalta.com खास NDA/NA 2021 डीटेल बैच ला रहा है। इस कोर्स में 300 घंटे से ज्यादा की पढ़ाई कराई जाएगी। साथ ही ढेरों वीकली टेस्ट व मॉक टेस्ट कराएं जाएंगे। छात्रों की तैयारी को और भी पक्का करने के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार 200 से अधिक पीडीएफ स्टडी मैटेरियल प्रदान किए जाएंगे। अधिक से अधिक डाउट सेशन व प्रैक्टिस सेशन भी कराए जाएंगे। लाइव क्लास का रिकॉर्डेड बैकअप भी मिलेगा ताकि लाइव क्लास छूटने पर छात्रों का नुकसान न हो। NDA/NA परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट व ऐक्युरेसी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
एक्सपर्ट्स का मार्गदर्शन दिलाएगा NDA में सफलता :
safalta.com के डिफेंस कोर्स के डीन रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप भाटिया हैं। भारतीय सेना में अपनी सेवा के दौरान इन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में काम किया, जिसमें से एक SSB बोर्ड इलाहाबाद प्रमुख है। इनका कहना है कि यह समय NDA की तैयारी के लिए सबसे उपयुक्त है, लगभग तीन महीनों में छात्र विस्तृत रूप से अपनी तैयारी कर सकते हैं। बस जरूरत है तो आज से ही तैयारी शुरू करने की।
साथ ही इस कोर्स में दिल्ली की अग्रणी व अनुभवी फैकल्टी द्वारा सभी विषयों की तैयारी कराई जाएगी। आपको बता दें कि NDA की लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं। जिसमें से पहला पेपर, 300 अंक का होता है जिसमें केवल मैथ्स के प्रश्न पूछे जाते हैं, तो वहीं दूसरा पेपर, 600 अंक का जनरल एबिलिटी टेस्ट होता है, जिसमें 200 अंक के प्रश्न अंग्रेजी विषय से पूछे जाते हैं व शेष 400 अंक साइंस, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, करंट अफेयर्स आदि विषयों से आते हैं।
बेहद खास फीस में होगी आपकी तैयारी :
safalta.com का NDA/NA (1) 2021 डीटेल बैच मात्र 2,499 रु की बेहद खास फीस पर उपलब्ध है। साथ ही अमर उजाला पाठकों को खास 400 रु. की स्कॉलरशिप भी प्रदान की जा रही है, जिसका लाभ प्रोमो कोड NDA400 का इस्तेमाल कर आप प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह स्कॉलरशिप आज के लिए ही उपलब्ध है। इस कोर्स के नए बैच 4 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें
safalta.com के NDA/NA (1) 2021 डीटेल बैच से और पूरा करें भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का अपना सपना।
इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें-
http://bit.ly/2JnjK1c
अथवा अभी भरें ये फॉर्म-
https://forms.gle/65ouiTY97ySSNhc99
सार
- 18 अप्रैल को होगी परीक्षा, ऐसे करें पक्की तैयारी
विस्तार
भारतीय सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक खास मौका आ रहा है। जिससे आप सीधे भारतीय सेना में अधिकारी स्तर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि NDA/NA (1) 2021 के लिए लघु अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके लिए आवेदन 30 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं।
क्यों है NDA करियर के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प :
NDA वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है। भारतीय सेना से जुड़ा गौरव व सम्मान युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करता है।एकतरफ जहां छात्र ग्रेजुएशन के लिए लाखों रुपए फीस देते हैं तो वहीं आईएमए आदि में NDA कैडेट्स को प्रशिक्षण के दौरान ही वेतन, भत्ते व अन्य लाभ मिलने लगते हैं। साथ ही 12वीं के बाद ही भारतीय सेना में अधिकारी स्तर की नौकरी इसे आज के समय की सबसे बेहतरीन नौकरी बनाती है। इसके अलावा हर दिन नई चुनौतियां, एडवेंचर व देशप्रेम के जज्बे के कारण यह वर्तमान समय में युवाओं की पहली पसंद है।
परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां :
NDA/NA (1) 2021 की लघु अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके लिए आवेदन 30 दिसंबर से शुरू होकर 19 जनवरी 2021 तो होंगे। इसकी पूरी अधिसूचना 30 दिसंबर को ही जारी की जाएगी। आपको बता दें कि इसकी परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को होनी तय हुई है।
ऐसे करें खुद को NDA प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार :
NDA की तैयारी के लिए
safalta.com खास NDA/NA 2021 डीटेल बैच ला रहा है। इस कोर्स में 300 घंटे से ज्यादा की पढ़ाई कराई जाएगी। साथ ही ढेरों वीकली टेस्ट व मॉक टेस्ट कराएं जाएंगे। छात्रों की तैयारी को और भी पक्का करने के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार 200 से अधिक पीडीएफ स्टडी मैटेरियल प्रदान किए जाएंगे। अधिक से अधिक डाउट सेशन व प्रैक्टिस सेशन भी कराए जाएंगे। लाइव क्लास का रिकॉर्डेड बैकअप भी मिलेगा ताकि लाइव क्लास छूटने पर छात्रों का नुकसान न हो। NDA/NA परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट व ऐक्युरेसी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
एक्सपर्ट्स का मार्गदर्शन दिलाएगा NDA में सफलता :
safalta.com के डिफेंस कोर्स के डीन रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप भाटिया हैं। भारतीय सेना में अपनी सेवा के दौरान इन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में काम किया, जिसमें से एक SSB बोर्ड इलाहाबाद प्रमुख है। इनका कहना है कि यह समय NDA की तैयारी के लिए सबसे उपयुक्त है, लगभग तीन महीनों में छात्र विस्तृत रूप से अपनी तैयारी कर सकते हैं। बस जरूरत है तो आज से ही तैयारी शुरू करने की।
साथ ही इस कोर्स में दिल्ली की अग्रणी व अनुभवी फैकल्टी द्वारा सभी विषयों की तैयारी कराई जाएगी। आपको बता दें कि NDA की लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं। जिसमें से पहला पेपर, 300 अंक का होता है जिसमें केवल मैथ्स के प्रश्न पूछे जाते हैं, तो वहीं दूसरा पेपर, 600 अंक का जनरल एबिलिटी टेस्ट होता है, जिसमें 200 अंक के प्रश्न अंग्रेजी विषय से पूछे जाते हैं व शेष 400 अंक साइंस, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, करंट अफेयर्स आदि विषयों से आते हैं।
बेहद खास फीस में होगी आपकी तैयारी :
safalta.com का NDA/NA (1) 2021 डीटेल बैच मात्र 2,499 रु की बेहद खास फीस पर उपलब्ध है। साथ ही अमर उजाला पाठकों को खास 400 रु. की स्कॉलरशिप भी प्रदान की जा रही है, जिसका लाभ प्रोमो कोड NDA400 का इस्तेमाल कर आप प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह स्कॉलरशिप आज के लिए ही उपलब्ध है। इस कोर्स के नए बैच 4 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें
safalta.com के NDA/NA (1) 2021 डीटेल बैच से और पूरा करें भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का अपना सपना।
इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें-
http://bit.ly/2JnjK1c
अथवा अभी भरें ये फॉर्म-
https://forms.gle/65ouiTY97ySSNhc99
0 Comments