MPPSC 2021: एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा की...

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

नई दिल्ली। MPPSC Notification 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPSSC) ने सोमवार को राज्य सेवा परीक्षा के जरिए होने वाली भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जा सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 11 जनवरी, 2021 से शुरू हो रही है। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी, 2021 है।

Education News, mppsc nic in, MPPSC State Services exam, MPPSC Rajya Sewa Pariksha, MPPSC notifications 2021, MPPSC notification 2021, MPPSC notification 2020, mppsc notification, Madhya Pradesh Public Service Commission, madhya pradesh, exam, एमपीपीएससी, परीक्षा, मध्य प्रदेश, एमपीपीएससी राज्य सिविल परीक्षा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा का आयोजन 235 पदों पर भर्ती के लिए कर रहा है। एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल, 2021 को करेगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड 6 अप्रैल, 2021 को जारी होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। जिसका डायरेक्ट लिंक इस खबर में नीचे भी दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी अधिसूचना को पढ़ा जा सकता है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होने चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने अभी अंतिम वर्ष की परीक्षा दी है, वो भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, एक्स सर्विसमैन और मध्य प्रदेश डोमिसाइल वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है, जिसका डायरेक्ट लिंक भी इस खबर में नीचे ही दिया गया है।

64 साल के रिटायर्ड बैंकर ने क्लियर की NEET परीक्षा, सोशल मीडिया पर लोगों ने की खूब प्रशंसा




Post a Comment

0 Comments