Crack Ssc Chsl 2020-2021 With These 7 Easy Tips Get Government Job - Crack Ssc Chsl 2020-2021: इन 7...

यदि आप 12वीं के बाद ही सरकारी नौकरी करने का सपना देखते हैं तो तैयार हो जाएं। SSC द्वारा आयोजित होने वाली CHSL की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर से पहले इस परीक्षा के लिए ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस बार इस परीक्षा के माध्यम से 4 प्रकार के पदों पर भर्तियां होनी है। 

आज ही ब्लॉग में हम आपको ऐसे 7 टिप्स देंगे जिसकी मदद से आप आसानी से SSC CHSL की परीक्षा क्रैक कर सकते हैं।  

1. परीक्षा के सिलेबस को समझें 

किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए सबसे पहले आपको कोर्स के पूरे सिलेबस को अच्छे से समझना चाहिए। सिलेबस को समझकर एक प्रॉपर स्टडी शेड्यूल बना सकते हैं। कौन से विषय को कब और कैसे पढ़ना है यह प्लान करना बहुत जरूरी है। 

2. रोजाना गणित की प्रैक्टिस करें 

स्टडी शेड्यूल बनाते वक्त ध्यान रखें कि आपको रोजाना गणित विषय की प्रैक्टिस के लिए 2-3 घंटे का समय निकालना होगा। बता दें कि गणित सेक्शन 25 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है। यह विषय स्कोर बूस्ट करने में काफी मदद करता है। 

3. टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें 

बता दें कि CHSL परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें गणित, जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स, इंग्लिश लैंग्वेज बेसिक और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग विषय शामिल होते हैं। इन 100 प्रश्नों के लिए छात्रों को सिर्फ 60 मिनट का समय दिया जाता है। आपको परीक्षा में बेहतर परफॉर्म करने के लिए एक बेहतरीन टाइम मैनेजमेंट करना होगा। आपको पेपर सॉल्व करने की स्पीड बढ़ानी होगी। 

4. मॉक टेस्ट लें 

प्रैक्टिस के लिए यदि आप पुराने वर्षों के पेपर या पेपर के आधार पर मॉक टेस्ट लेते है तो ये आपकी तैयारी को और ज्यादा मजबूत कर सकता है। हर दो दिन में मॉक टेस्ट लेने से आपको स्पीड भी अच्छी होगी। 

5. लिखने की क्षमता बढ़ाएं 

CHSL परीक्षा के दूसरे टियर में लिखित टेस्ट होता है। जिसमें छात्रों से पत्र या निबंध लेखन करवाया जाता है। इस टेस्ट के लिए सिर्फ 1 घंटे का समय मिलता है। इसमें बेहतर परफॉर्म करने के लिए आपको लिखने की प्रैक्टिस करनी होगी। साथ ही आपको हैंड राइटिंग भी बहुत मायने रखती है। 

6. खुद से नोट्स बनाएं 

तैयारी के दौरान आप जब भी पढ़ाई करने बैठे या प्रैक्टिस करें, खुद से नोट्स बनाने का काम करें। खुद के हाथ से नोट्स बनाने से आप अपनी क्षमता का आकलन कर सकते हैं, साथ ही अपनी तैयारी का अनुमान भी लगा सकते हैं। यह विधि आपको एक प्रॉपर स्टडी नोट्स तैयार करने में भी काफी मदद करता है। 

7. स्वस्थ रहें 

यह परीक्षा बहुत बड़े पैमाने पर होती है। इसमें हर बार लाखों छात्र आवेदन करते हैं। इसलिए हाई कॉम्पटीशन के बीच खुद को बेहतर तैयार करना छात्रों को लिए बड़ा चैलेंज होता है। आप ऊपर लिखे टिप्स के आधार पर पढ़ाई करें, लेकिन दिमाग पर ज्यादा दबाव ना डालें। खुद को स्वस्थ रखते हुए पढ़ाई करें। अक्सर छात्र पढ़ाई के चक्कर में खाने-पीने में लापरवाही करने लगते हैं, और परीक्षा से ठीक पहले बीमार पड़ जाते हैं। आपको ऐसा करने से बचना होगा। 

इन्हीं कुछ बातों की अपने दैनिक रूटीन में शामिल करके आप परीक्षा की तैयारी करें। आप आसानी से यह परीक्षा क्रैक कर सकते हैं। आपकी बेहतर तैयारी के लिए Safalta.com लेकर आया है एक बेहतरीन CHSL टारगेटेड कोर्स। इस कोर्स में आपको ऑनलाइन बेस्ट अनुभवी टीचरों का साथ मिलेगा। यहां के स्टडी नोट्स और लाइव इंटरैक्टिव क्लासेज आपकी पक्की तैयारी में काफी मददगार साबित होंगे। इसके अलावा यहां आपको सप्ताहिक मॉक टेस्ट, पीडीएफ नोट्स और डाउट क्लियर करने के लिए स्पेशल सेशन जैसी सुविधाएं भी मिलती है।  

अगर आप भी करना चाहते है12वीं के बाद ही सरकारी नौकरी तो SSC CHSL आपके लिए एक आदर्श विकल्प है। इसकी तैयारी के लिए safalta.com लेकर आया है एक खास कोर्स जिसमें एक्सपर्ट फैक्लटी द्वारा आप घर बैठे अपनी तैयारी कर सकते हैं। साथ ही इस कोर्स में आपको मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस टेस्ट व डाउट क्लीयरिंग सेशन भी प्रदान किए जाएंगे। आपको एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार पीडीएफ स्टडी मैटेरियल भी उपलब्ध कराया जाएगा। तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें safalta.com से और करें SSC CHSL की पक्की तैयारी। इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- https://bit.ly/367AoKN  

अथवा अभी भरें ये फॉर्म - https://forms.gle/h8TkibP8RMw8JFLQ9 



Post a Comment

0 Comments