Nest Answer Key 2020 Released, Result On October 10 - Nest 2020: नेशनल एंट्रेंस...





एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला

Updated Mon, 05 Oct 2020 05:48 PM IST















नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST 2020) की 'आंसर की'




नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST 2020) की 'आंसर की'












पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।



*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
















ख़बर सुनें












NEST 2020: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST 2020) की 'आंसर की' जारी हो गई है। एनईएसटी 2020 की 'आंसर की' अभ्यर्थियों को उनके ईमेल एड्रेस पर भेज दी गई हैं। परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि अभ्यर्थियों का रिजल्ट 10 अक्तूबर को जारी होगा।  





इसे भी पढ़ें-AILET Result 2020: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट



आपको बता दें कि NEST 2020 की उत्तर कुंजी को अभ्यर्थी चुनौती दे सकते हैं। अभ्यर्थी किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति जता सकते हैं और उसे चैलेंज कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास छह अक्तूबर तक का वक्त है। अभ्यर्थी 6 अक्तूबर दोपहर ग्यारह बजे तक किसी प्रश्न के उत्तर को चुनौती दे सकते हैं।






नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अभ्यर्थी [email protected] पर मेल करके अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।एनईएसटी 2020, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईएसईआर) भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय में बेसिक साइंसेज में उत्कृष्टता के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग (यूएम-डीएई सीईबीएस) में प्रवेश के लिए  29 सितंबर को आयोजित किया गया था। यह परीक्षा पूरे भारत के 90 शहरों में आयोजित की गई थी। परिणाम घोषित होने के बाद NISER भुवनेश्वर और CEBS मुंबई के लिए काउंसलिंग शेड्यूल घोषित किया जाएगा।

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

-आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in है।

-यहां आपको NEST 2020 के रिजल्ट  का लिंक मिलेगा।

- जिस पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा।

-जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।











Post a Comment

0 Comments