Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) अंडर ग्रेजुएट परीक्षा की ओएमआर आंसर शीट्स जारी कर दी हैं। इसके साथ ही रिकॉर्डिड रिस्पॉन्स शीट भी जारी की गई है। जो छात्र इस प्रवेश परीक्षा में बैठे थे, वह आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर ओएमआर शीट को लेकर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। ये आपत्ति 7 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक ही दर्ज कराई जा सकती है।

उम्मीदवार उपयुक्त रिप्रेजेंटेशन देकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। हर एक आपत्ति के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा। अगर उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई आपत्ति ठीक पाई जाती है, तो ये पैसे वापस मिल जाएंगे। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, 'प्रोसेसिंग फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। फीस का भुगतान करने की अंतिम तारीख भी 7 अक्टूबर, 2020 है। इस दिन रात 8 बजे तक उम्मीदवार फीस का भुगतान कर सकते हैं।'
वहीं इस खबर में नीट ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए आसान चरण बताए गए हैं, जिनकी मदद से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही खबर में नीचे ओएमआर शीट का डायरेक्ट लिंक दिया गया है, वहां से भी उसे चेक करके डाउनलोड किया जा सकता है।
कैसे चेक करें नीट ओएमआर शीट-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर 'OMR Challenge' लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- इसमें मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉगइन करें।
- अब नीट 2020 ओएमआर शीट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
- इस शीट को यहां चेक करें।
- आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
उम्मीदवार इस बात का ध्यन रखें कि वो जो भी आपत्ति दर्ज कराएंगे उसे ई-मेल या फिर पोस्ट के माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
JOSAA Counseling 2020: IITs, NITs में दाखिले के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

0 Comments