Lowest Cut Off In The Last 10 Years, Iit And Nit Counseling From Today - पिछले 10 साल...

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा इस वर्ष कठिनतम परीक्षा भी साबित हुई। आईआईटी दिल्ली द्वारा सोमवार को जारी नतीजे बताते हैं कि पेपर कठिन होने से करीब दस वर्षों में सबसे कम कटऑफ रही। सामान्य वर्ग (ओपन कैटेगरी) का औसत कटऑफ 17.50 और विषयवार 5 प्रतिशत रही।

नतीजों के मुताबिक ओबीसी तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) का कटऑफ 15.75 व विषयवार 4.50 प्रतिशत, एससी-एसटी एवं विकलांग वर्ग का औसत कटऑफ 8.75 और विषयवार 2.50 रहा। गत दो वर्ष के मुकाबले सामान्य श्रेणी का कटऑफ 7.5 प्रतिशत, ओबीसी-ईडब्ल्यूएस का 6.75, एससी-एसटी एवं विकलांग विद्यार्थियों का 3.75 प्रतिशत कम रह।

सामान्य वर्ग में कटऑफ 62, ओबीसी में 62 अंक

इस वर्ष 396 अंकों का पेपर हुआ, जिसमें न्यूनतम 69 अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के छात्र प्रवेश के पात्र हैं। विषयवार मात्र 6 अंक जरूरी हैं। ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस की औसत कटऑफ 62 व विषयवार 5, एससी-एसटी व विकलांग विद्यार्थियों की औसत 34 व विषयवार 3 अंक कटऑफ रही।

कुल 43,204 विद्यार्थी सफल इनमें 6,707 छात्राएं

इस वर्ष 1परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 43,204 काउंसलिंग के योग्य घोषित हुए है। इनमें सामान्य श्रेणी के 18,030, ओबीसी के 9,349, ईडब्ल्यूएस के 5,140, एससी के 7,879, एसटी के 2,818 विद्यार्थी हैं। इनमें 36,497 छात्र और 6,707 छात्राएं शामिल हैं।

टॉप 100 में मद्रास जोन से 28

टॉप 100 में सबसे ज्यादा 28 छात्र मद्रास जोन के हैं। इसके बाद मुंबई के 24, दिल्ली के 22, रुड़की जोन के 15, खड़गपुर के 8 एवं कानपुर के 3 विद्यार्थी शामिल हैं।

आज से शुरू होगी काउंसलिंग

आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी एवं जीएफटीआई के 107 इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए जोसा काउंसलिंग आज से शुरू होगी। इस काउंसलिंग 13 नवंबर तक छह चरणों में होगी। इसमें 6 से 15 अक्तूबर तक कॉलेज च्वाइस भरने का विकल्प मिलेगा। पहले चरण की सीट आवंटन 17 अक्तूबर होगी। सीट आवंटन के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।

 



Post a Comment

0 Comments