KSP Recruitment 2020: केएसपी ने जारी किया आर्म्ड पुलिस...

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

नई दिल्ली। कर्नाटक स्टेट पुलिस (KSP) ने आर्म्ड पुसिस कांस्टेबल (पुरुष) 2020 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने केएसपी आर्म्ड पुसिस कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक वेबसाइट http://apcnhk20.ksp-online.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जन्मतिथि और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

admit card, hall ticket, armed police constable, admit card for armed police constable, ksp releaed admit card, KSP recruitment 202, KSP recruitment, KSP, karnataka state police, constable, jobs for constable, police, police jobs, jobs, naukari, sarkari naukari, केएसपी भर्ती 2020, केएसपी भर्ती, केएसपी, नौकरी, नौकरियां, सरकारी नौकरी, कर्नाटक राज्य पुलिस, कांस्टेबल

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र जाते समय अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट ले जाना ना भूलें। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए खबर में बताए आसान चरणों की मदद ले सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा। वहीं इस खबर में एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

कैसे डाउनलोड करें केएसपी एडमिट कार्ड 2020-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://apcnhk20.ksp-online.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर एलएचएस कॉलम में "My Application" लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहां उम्मीदवारों को मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपका केएसपी एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • यहां से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य की सुविधा के लिए इसका प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है।

वहीं इस परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर, 2020 को होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है, 'आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और कॉल लेटर (एडमिट कार्ड) में बताए गए शेड्यूल के अनुसार लिखित परीक्षा में शामिल हों।' अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

NEET OMR Answer Sheet: एनटीए ने जारी की नीट परीक्षा की ओएमआर शीट, यहां से डाउनलोड करें




Post a Comment

0 Comments