JOSAA Counseling 2020: IITs, NITs में दाखिले के लिए आज से...

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन कोर्स में दाखिले जेईई मेन 2020 और जेईई अडवांस 2020 रिजल्ट के आधार पर होते हैं। इन दोनों ही परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो चुका है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 6 अक्टूबर, 2020 से शुरू हो चुके हैं। JoSAA शेड्यूल के बारे में छात्र आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर पढ़ सकते हैं। जिसका डायरेक्ट लिंक इस खबर में नीचे भी दिया गया है।

counselling, admission, iit, josaa schedule, josaa counselling, jee main, jee advanced 2020 results, josaa counselling cut off, josaa counselling schedule, jossa cutoff 2020, josaa counselling 2020 date, josaa 2020 registration date, josaa 2020 dates, josaa counselling fees, josaa counselling 2020 fees, josaa 2020 registration last date, josaa news in hindi, how to register for josaa counselling, josaa 2020 schedule, josaa registration process, जेईई मेन रिजल्ट, ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग, ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग, जेईई एडवांस, जेईई मेन रिजल्ट 2020, ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग लास्ट डेट, ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन, काउंसलिंग, जेईई, दाखिला, आईआईटी

आपको बता दें जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग के जरिए आईआईटी, एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी और अन्य जीएफटीआई में दाखिले होते हैं। छात्र इस बात का ध्यान रखें कि एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई में दाखिला जेईई मेन रिजल्ट 2020 के आधार पर होते हैं। वहीं आईआईटी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में दाखिले जेईई अडवांस रिजल्ट 2020 के आधार पर होते हैं।

JoSAA ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि इस साल दाखिले की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं। 17 अक्टूबर से 9 नवंबर तक शुरू होने वाले सीट आवंटन में कुल 6 राउंड होंगे। दिपावली की छुट्टी से पहले दाखिला प्रक्रिया पूरी करने का उद्देश्य रखा गया है। एक अन्य बदलाव दाखिला पुष्टि की प्रक्रिया में किया गया है। पिछले साल छात्रों को आवंटित किए गए संस्थान में खुद जाकर सीट की पुष्टि करनी होती थी लेकिन इस साल ये प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन ही रखी गई है।

जो छात्र एनआईटी में दाखिला ले लेते हैं और आईआईटी में दाखिले के योग्य होते हैं, तो वह अपना दाखिला स्थानांतरित करा सकते हैं। इस साल कोरोनो वायरस महामारी और विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के रद्द होने के कारण, न्यूनतम योग्यता अंक को कम किया गया है। IIT, NIT, IIIT और अन्य GFTI में शैक्षणिक सत्रों की शुरुआत की तारीखों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

BHU UET Result 2020: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने जारी किया UG-PG प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक




Post a Comment

0 Comments