Ignou Tee 2020: December Exam To Be Conducted In February 2021- Apply Till Dec 15 On Ignou.ac.in - Ignou Tee...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला

Updated Thu, 29 Oct 2020 05:52 PM IST








पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।



*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!









ख़बर सुनें







अभ्यर्थी इस संबंध में जारी आधिकारिक सूचना को इग्नू की वेबसाइट पर देख सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा आवेदन पत्र 15 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही असाइनमेंट भी 15 दिसंबर 2020 तक जमा करने होंगे। इग्नू की आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को 15 दिसंबर, 2020 तक हर हाल में अपने प्रोजेक्ट कार्य और असाइनमेंट जमा कराने होंगे।

 



अभ्यर्थियों को अपने प्रोजेक्ट कार्य, इंटर्नशिप्स रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल्स और असाइनमेंट 15 दिसंबर तक इग्नू में जमा कराने होंगे। दिसंबर टर्म एंड एग्जाम 2020 में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर परीक्षा फॉर्म भरना होगा। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र कब तक जारी होंगे। 

इसे भी पढ़ें-UGC NET Admit Card 2020: एनटीए ने जारी किया प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

 


























IGNOU TEE 2020: December exam to be conducted in February 2021- Apply till Dec 15 on ignou.ac.in





Post a Comment

0 Comments