OPENMAT Result 2020: कैसे देखें रिजल्ट
इग्नू की वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर ऊपर दिए गए Results टैब पर क्लिक करें।
इग्नू रिजल्ट्स (IGNOU Results) का पेज खुलेगा। यहां बाईं ओर दिए गए मेन्यू से OPENMAT लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा। यहां सबसे ऊपर OPENMAT XLV Result (New) लिंक पर क्लिक करें।
अपना ओपमनैट एनरोलमेंट नंबर डालें और सबमिट करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे सेव कर लें और एक प्रिंट लेकर अपने पास रख लें।
IGNOU OPENMAT Result 2020: डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...
एडमिशन के लिए करना होगा आवेदन
इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इग्नू के संबंधित मैनेजमेंट प्रोग्राम में ओपनमैट स्कोर के साथ एडमिशन के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के समय ही आपको जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। यह प्रक्रिया इग्नू के संबंधित रीजनल सेंटर पर पूरी करनी होगी।
0 Comments