एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला
Updated Wed, 07 Oct 2020 11:38 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
इसे भी पढ़ें-UPSC 2020: यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा का आयोजन आईआईटी बॉम्बे फरवरी 2021 में करेगी। अभ्यर्थी नियमित शुल्क के साथ सात अक्तूबर तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की तरफ से आए कई अनुरोधों के बाद आईआईटी बॉम्बे ने आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 7 अक्तूबर की थी।
बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में मास्टर एवं डॉक्टोरल प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए GATE अनिवार्य है। इस परीक्षा का उपयोग विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में भर्ती के लिए भी किया जाता है। इसलिए, इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द GATE ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम पर अपना पंजीकरण कर लें। GATE 2021 परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित होगी। इसमें सभी टेस्ट पेपर वस्तुनिष्ठ होंगे। प्रश्न पत्र का पैटर्न अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग होगा। इस साल इस परीक्षा में दो नए विषयों को जोड़ा गया है।
इसे भी पढ़ें-RBSE 10th Result 2020: पूरक परीक्षाओं के परिणाम जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इस साल GATE का दायरा बढ़ाने के लिए दो नए विषयों को पेश किया गया है। इसके अलावा, परीक्षा पात्रता मानदंड में भी ढील दी गई है। अब स्नातक के तीसरे वर्ष के छात्र भी गेट परीक्षा में बैठ सकेंगे। उम्मीदवार GATE 2021 की आधिकारिक वेबसाइट iitb.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली (GOAPS) में पंजीकरण कर सकते हैं।
GATE 2021 परीक्षा के लिए ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-आधिकारिक वेबसाइट iitb.ac.in है।
-यहां नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए पंजीकरण करें।
- नामांकन संख्या उत्पन्न होने के बाद एक पासवर्ड बनाएं।
- इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
-सभी जरूरी जानकारी भरें और अपनी पसंद के अनुसार गेट 2021 पेपर और परीक्षा केंद्र को चुनें।
- स्कैन फोटोग्राफ, सिग्नेचर और कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करें।


0 Comments