Delhi Government Adds 1,330 New Seats To 9 Courses At Ip University - खुशखबर!...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला

Updated Thu, 29 Oct 2020 12:23 PM IST








पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।



*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!









ख़बर सुनें









बी.टेक कोर्स में  बढ़ाई गई सबसे ज्यादा सीटें

सिसोदिया ने कहा कि इन 1330 सीटों में से सबसे अधिक बी.टेक पाठ्यक्रम में बढ़ाई गई हैं। जो कि 630 हैं। उन्होंने कहा कि इन अतिरिक्त सीटों को बढ़ाने के पीछे की मंशा यही है कि इस कठिन साल में छात्रों को नए अवसर मिल सकें। इन सीटों को स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में बढ़ाया जाएगा।

विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों की सीटों में बढ़ोतरी की जाएगी। 

इन पाठ्यक्रमों में बढ़ाई गई सीटें

बी.वीओसी- 20 सीटें

बीबीए- 120 सीटें

बी.कॉम- 220 सीटें

बी.ए इकोमिक्स-120 सीटें

बीसीए-90 सीटें

एमबीए-60 सीटें

एम एस सी योगा-15 सीटें

एम.वाओसी- 55 सीटें

 
























Post a Comment

0 Comments