एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला
Updated Wed, 02 Sep 2020 04:15 PM IST
ख़बर सुनें
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को शिक्षक दिवस के दिन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वेबिनार आयोजित करने के लिए कहा है। यूजीसी ने एक अधिसूचना जारी कर विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों को यह निर्देश दिया है। आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के कुलपतियों से कहा है कि वे पांच सितंबर के दिन मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस समारोह पर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में वेबिनार आयोजित करें। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जुलाई को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी थी।
यूजीसी का कहना है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उच्च और स्कूल शिक्षा दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर परिवर्तनकारी सुधार किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कहना है कि जब एक शिक्षक सीखता है तो पूरा राष्ट्र सीखता है। इसलिए, इस साल पांच सितंबर के दिन यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में होने वाले समारोहों में शिक्षकों की भूमिका पर बातचीत करने के लिए कहा है। इसके अलावा, यूजीसी की यह भी योजना है कि इस दिन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #ourteachersourheroes व #teachersfrominida से मुहिम चलाई जाए।
इसे भी पढ़ें-UP Board Scholarship 2020: यहां आवेदन करके हजारों छात्र पा सकते हैं छात्रवृत्ति, जानिए अंतिम तारीख
यूजीसी ने पांच विश्वविद्यालयों को कोरोना संक्रमण के लिए भारत सरकारी की तरफ से जारी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है। ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किए जा सकते हैं और इनमें सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी तकनीक का उपयोग करके सम्मानित किया जा सकता है। चूंकि, शिक्षक कोरोना वायरस महामारी की अवधि में नायक हैं, ऐसे में यूजीसी शिक्षकों के लिए आयोजित किए गए सभी कार्यक्रमों को विश्वविद्यालय के पोर्टल ugc.ac.in / uamp पर अपलोड करना चाहती है।
यूजीसी का कहना है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उच्च और स्कूल शिक्षा दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर परिवर्तनकारी सुधार किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कहना है कि जब एक शिक्षक सीखता है तो पूरा राष्ट्र सीखता है। इसलिए, इस साल पांच सितंबर के दिन यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में होने वाले समारोहों में शिक्षकों की भूमिका पर बातचीत करने के लिए कहा है। इसके अलावा, यूजीसी की यह भी योजना है कि इस दिन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #ourteachersourheroes व #teachersfrominida से मुहिम चलाई जाए।
इसे भी पढ़ें-UP Board Scholarship 2020: यहां आवेदन करके हजारों छात्र पा सकते हैं छात्रवृत्ति, जानिए अंतिम तारीख
यूजीसी ने पांच विश्वविद्यालयों को कोरोना संक्रमण के लिए भारत सरकारी की तरफ से जारी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है। ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किए जा सकते हैं और इनमें सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी तकनीक का उपयोग करके सम्मानित किया जा सकता है। चूंकि, शिक्षक कोरोना वायरस महामारी की अवधि में नायक हैं, ऐसे में यूजीसी शिक्षकों के लिए आयोजित किए गए सभी कार्यक्रमों को विश्वविद्यालय के पोर्टल ugc.ac.in / uamp पर अपलोड करना चाहती है।


0 Comments