NLAT 2020 national law school of indian university will conduct its own entrance test

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

बेंगलुरू। नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) बेंगलुरु ने घोषणा की है कि वह इस साल खुद को कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (क्लैट) से अलग कर रहा है। इसके बजाए एनएलएसआईयू खुद की प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन सितंबर महीने में किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का नाम NLAT 2020 (नेशनल लॉ एप्टिट्यूट टेस्ट) रखा गया है। इसे लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया गया है। आप चाहें तो वेबसाइट nls.ac.in पर जाकर इस नोटिस को पढ़ सकते हैं, या फिर इस खबर में नीचे भी इसका डायरेक्ट लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी इसे पढ़ा जा सकता है।

nlsiu edchemy, ded nlsiu, exam, entrance test, National Law School of Indian University entrance test, entrance test of nlsiu, clat 2020, nlat exam 2020, admission in nlsiu, clat 2020, bengaluru, karnataka, exams, एनएलएसआईयू, एनएलएसआईयू में दाखिला, एनएलएसआईयू में एंट्रेंस टेस्ट, एनएलएसआईयू में प्रवेश परीक्षा, परीक्षा, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, क्लैट 2020

इस नोटिस में कहा गया है, 'यूनिवर्सिटी अकैडमिक ईयर 2020-21 में दाखिले के लिए क्लैट-2020 परीक्षा में हासिल किए गए अंकों को स्वीकार नहीं करेगी।' ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि क्लैट 2020 परीक्षा बार-बार स्थगित हो रही है। बता दें क्लैट परीक्षा को देशभर के 22 लॉ विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट लॉ कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित कराया जाता है। परीक्षा का आयोजन कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा कराया जाता है। लेकिन इस बार एनएलएसआईयू ने इससे खुद को अलग कर लिया है।

अपने नोटिस में एनएलएसआईयू ने कहा है, 'अगर एनएलएसआईयू सितंबर 2020 के अंत तक दाखिले पूरा करने में असमर्थ रहता है, तो यह अनिवार्य रूप से बिना दाखिला वाला एक जीरो ईयर होगा।' इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए छात्र केवल 10 सितंबर, 2020 तक ही आवेदन कर पाएंगे। जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए एनएलएसआईयू की आधिकारिक वेबसाइट nls.ac.in पर जाना होगा। इसके अलावा छात्र admissions.nls.ac.in वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

जो छात्र सामान्य श्रेणी में आते हैं, उन्हें 150 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और पीडबल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45 फीसदी अंक होने चाहिए। इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के न्यूनतम 40 फीसदी अंक होने चाहिए। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने और प्रवेश परीक्षा से संबंधित नोटिस के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिए गए हैं।

यहां स्टाफ नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन




Post a Comment

0 Comments