Ignou June 2020 Tee: Term-end Exam Date Sheet Released At Ignou.ac.in - Ignou June Tee 2020 :...



एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला
Updated Thu, 03 Sep 2020 01:12 PM IST





पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।


*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200






ख़बर सुनें





IGNOU June TEE Datesheet 2020 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी  ने जून 2020 में समाप्त हुए सत्र के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए टर्म एंड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। आपको बता दें कि इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर यह डेटशीट 2 सितंबर, 2020 को ही अपलोड कर दी गई थी। इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष  के सभी छात्र जिन्होंने जून टर्म ईंड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे जून टीईई डेटशीट 2020  इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनोलड कर सकते हैं।

इसके अलावा खबर में आपको डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है, उसके माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। याद दिला दें कि यूनिवर्सिटी की तरफ से कोरोना वायरस के कारण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। अब ये परीक्षाएं 17 सितंबर 2020 से शुरू हो कर 16 अक्टूबर 2020 तक चलेंगी। ये परीक्षाएं तीन-तीन घंटों की दो शिफ्ट में संपन्न होंगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।

 IGNOU June TEE Datesheet 2020 : ऐसे करें डाउनलोड –

चरण – 1 – सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
चरण – 2 – उसके बाद नोटिफिकेशन देखें जिसपर लिखा हो  June TEE Datesheet for June TEE  2020, उसपर क्लिक करें।
चरण – 3 – उसके बाद एक नया पेज खुलेगा। datesheet  June 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
चरण – 4 – क्लिक करने के बाद डेटशीट आपके सामने होगी।

 
IGNOU June TEE Datesheet 2020 : डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।



IGNOU June TEE Datesheet 2020 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी  ने जून 2020 में समाप्त हुए सत्र के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए टर्म एंड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। आपको बता दें कि इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर यह डेटशीट 2 सितंबर, 2020 को ही अपलोड कर दी गई थी। इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष  के सभी छात्र जिन्होंने जून टर्म ईंड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे जून टीईई डेटशीट 2020  इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनोलड कर सकते हैं।




इसके अलावा खबर में आपको डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है, उसके माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। याद दिला दें कि यूनिवर्सिटी की तरफ से कोरोना वायरस के कारण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। अब ये परीक्षाएं 17 सितंबर 2020 से शुरू हो कर 16 अक्टूबर 2020 तक चलेंगी। ये परीक्षाएं तीन-तीन घंटों की दो शिफ्ट में संपन्न होंगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।


 IGNOU June TEE Datesheet 2020 : ऐसे करें डाउनलोड –



चरण – 1 – सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।

चरण – 2 – उसके बाद नोटिफिकेशन देखें जिसपर लिखा हो  June TEE Datesheet for June TEE  2020, उसपर क्लिक करें।

चरण – 3 – उसके बाद एक नया पेज खुलेगा। datesheet  June 2020 के लिंक पर क्लिक करें।

चरण – 4 – क्लिक करने के बाद डेटशीट आपके सामने होगी।

 
IGNOU June TEE Datesheet 2020 : डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।





Post a Comment

0 Comments