Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। पहले अंतिम तारीख 30 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया गया है। जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वह 7 तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। इसे लेकर वेबसाइट पर जानकारी दी गई है, जिसमें लिखा है, 'गेट 2021 के लिए रेगुलर फीस के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाकर बुधवार, 7 अक्टूबर, 2020 कर दिया गया है।' इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (आईआईटी बॉम्बे) ने गेट 2021 आवेदन फॉर्म जारी किए थे, जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई थी।
गेट परीक्षा हेतु आवेदन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर गेट ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस सिस्टम (GOAPS) पर खुद को रजिस्टर करना होगा। छात्रों को इस वेबसाइट appsgate.iitb.ac.in पर जाकर भी गेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021 मिल जाएगा। आवेदन करने के बाद अगर आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि हो जाती है तो उसमें 13 नवंबर, 2020 तक सुधार भी किया जा सकता है। गेट आवेदन फॉर्म 2021 में गेट रजिस्ट्रेशन, फॉर्म को भरना, दस्तावेज अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना शामिल है। गेट का आवेदन शुल्क वर्ग के हिसाब से अलग अलग है। छात्रों को फॉर्म भरने से पहले पात्रता मापदंड देखने की सलाह दी जाती है। जो छात्र आवेदन फॉर्म को जमा कराएंगे वही गेट प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं।
आईआईटी बॉम्बे गेट 2021 का आयोजन कर रहा है। आपको बता दें गेट परीक्षा का आयोजन इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में एमटेक और एमएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। गेट में इस साल नए विषयों को भी जोड़ दिया गया है। ये दो नए विषय पर्यावरण विज्ञान, इंजीनियरिंग व मानविकी और सामाजिक विज्ञान हैं। जिसके बाद अब विषयों की संख्या 25 से बढ़कर 27 हो गई है। नए नियमों के मुताबिक अब बीटेक कोर्स के तीसरे वर्ष के छात्र भी गेट की परीक्षा देने के लिए योग्य माने जाएंगे।
कैसे करें आवेदन-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- अब लॉगइन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद स्कैन्ड की गई तस्वीर, हस्ताक्षर और प्रमाणपत्र अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिर में आवेदन फॉर्म को सब्मिट कर दें।
- अब फॉर्म की समीक्षा करें और सब्मिट कर दें।
गेट 2021 परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से 14 फरवरी के बीच किया जाएगा। ये परीक्षा दो शिफ्ट में की जाएगी। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक की होगी। इसके अलावा दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक होगी। हालांकि जरूरत पड़ने पर शिफ्ट के समय में बदलाव भी किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
UP ITI Admission 2020: यूपी आईटीआई में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी, आवेदन प्रक्रिया शुरू
0 Comments