पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
वर्तमान समय में मेडिकल व इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की पहली पसंद हैं। IIT, AIIMS जैसे सर्वोत्तम इंस्टीट्यूट में दाखिला मिलने के बाद बेहतरीन और करोड़ों रुपए वाली नौकरियों के दरवाजे खुल जाते हैं।NEET व JEE में अच्छी रैंक लेकर आना बहुत ही मुश्किल होता है। अच्छी गाइडेंस एवं सावधानीपूर्वक की गई तैयारी से इन एग्जाम्स में अच्छी रैंक लाई जा सकती है।बहुत सारे स्टूडेंट्स कोटा या दिल्ली जाकर इन एग्जाम्स की तैयारी करना पसंद करते हैं। लेकिन काफी स्टूडेंट्स कुछ कारणों से इन बड़े शहरों में नहीं जा पाते।ऐसे स्टूडेंट्स की सहायता के लिए अमर उजाला ने safalta.com के रूप में एक नई पहल की है, जहांस्टूडेंट्स को एक्सपर्ट फैकल्टी का गाइडेंस एवं बेहतरीन टेक्नोलॉजी से तैयारी करने का मौका मिलेगा।
क्यों जरूरी है एक्सपर्ट फैकल्टी की एक्सपर्ट गाइडेंस
स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छा मार्गदर्शक वही है जिसने पहले इन एग्जाम्स को अच्छी रैंक से पास किया हो और जिसको सालों से इन एग्जाम्स के पैटर्न का अनुभव हो। Safalta.com ने ऐसे एक्सपर्ट फैकल्टी मेंबर्स का उत्तम पैनल बनाया है, जिन्होंने कई सालों से लगातार स्टूडेंट्स को इन एग्जाम्स में सफलता दिलाई है। इन्हें कोटा की विशिष्ट कोचिंग संस्थानों में 20 साल से अधिक समय तक पढ़ाने का अनुभव है। उन्हीं में से एक हैं अमित गुप्ता सर जो IIT JEE के मैथ्स विषय के विशेषज्ञ हैं।ये करियर प्वाइंट व बंसल कोटा, जैसे संस्थानों के एचओडी रह चुके हैं। ऋषि सर IIT कानपुर से बीटेक हैं व JEE मेन व एडवांस के टॉपर रह चुके हैं। इन्हें शिक्षण का 18 वर्षों का अनुभव है। ज्ञान प्रकाश सर FIIT JEE के पूर्व एचओडी व ब्रांच हेड रह चुके हैं। आकाश इंस्टीट्यूट में बायोलॉजी की सीनियर फैकल्टी रहे चुके महेश सर को 20 साल से अधिक का अनुभव है।
घर बैठे होगी कोटा जैसी तैयारी, 360 डिग्री ई-लर्निंग के साथ इन शानदार कोर्सेज के तहत स्टूडेंट्स को अनुभवी शिक्षकों एवं आधुनिक तकनीकी टूल्स जैसे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज, ऑनलाइन टेस्ट प्लेटफॉर्म, रिकॉर्डेड क्लासेज आदि के द्वारा अच्छी रैंक लाने के लिए तैयार किया जाएगा। स्टूडेंट्स को स्टडी मटेरियल, प्रैक्टिस टेस्ट, पर्सनलाइज्ड गाइडेंस व मेंटरशिप, पैरेंट टीचर मीटिंग आदि भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इन कोर्सेज की क्वालिटी देश के टॉप कोचिंग संस्थानों से किसी भी मायने में कम नहीं है।साथ ही कोरोना काल में अभिभावकों पर किसी तरह का आर्थिक बोझ न पड़े, इसलिए कोर्स की फीस भी वाजिब रखी गई है।
जानें क्यों स्पेशल हैं NEET और JEE (2021) टार्गेट कोर्स
Safalta.com ने NEET और JEE के लिए एक साल के स्पेशल टार्गेट कोर्स डिजाइन किए हैं जो कोटा के टॉप इंस्टीट्यूट में एडमिशन न ले पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। इन कोर्सेज में 800 घंटों से ज्यादा की लाइव क्लासेज के साथ ही डाउट्स भी क्लियर कराए जाएंगे। इन टार्गेट कोर्सेज को स्टूडेंट्स की आवश्यकताओं व मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है जिससे स्टूडेंट्स को एग्जाम्स में अच्छे नम्बर और रैंक मिलते हैं ये कोर्सेज उन स्टूडेंट्स के लिए भी लाभदायक हैं जिन्होंने किसी कोचिंग संस्थान से तैयारी तो की है लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। ऐसे रिपीटर स्टूडेंट्स भी इस कोर्स को ज्वाइन कर अपने प्रदर्शन को बेहतर कर सकते हैं।
अमर उजाला पाठकों के लिए विशेष छूट
आज ही एडमिशन लेने पर स्टूडेंट्स को 20% (अधिकतम 10,000 रु.) की छूट भी प्रदान की जाएगी। जिसका लाभ आप कूपन कोड ujala20 का उपयोग कर के ले सकते हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें Safalta.com से और NEET व JEE की परीक्षा के लिए हो जाइए तैयार। अधिक जानकारी व एडमिशन लेने के लिए विजिट करें https://bit.ly/36e7xVS
कोर्स से जुड़े सभी सवालों के जवाब पाने के लिए अभी ये फॉर्म भरें: https://forms.gle/tUrANTPdwuAPV4R39


0 Comments