
नई दिल्ली। अगर आप स्टाफ नर्स या फिर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला प्रशासन के अंतर्गत आने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल पदों की संख्या 103 है, जिसे लेकर एक अधिसूचना भी जारी की गई है। पदों पर भर्ती संविदा के आधार पर हो रही है। जिसकी अवधि तीन माह की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इन पदों पर नौकरी के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी केवल इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है।
इंटरव्यू 8 सितंबर, 2020 से लेकर 10 सितंबर, 2020 के बीच आयोजित हो रहे हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट sonbhadra.nic.in पर जारी की गई है। अधिसूचना में आपको शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित सारी जानकारी मिल जाएगी। इस खबर में नीचे भी अधिसूचना का लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी अधिसूचना को पढ़ा जा सकता है। इन पदों से संबंधित अपडेट्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, उसका डायरेक्ट लिंक भी खबर में दिया गया है। इंटरव्यू में आते समय उम्मीदवारों को अपने साथ पासपोर्ट साइज तस्वीर, बायोडाटा और सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल कॉपी और फोटो कॉपी लेकर आनी होगी।

0 Comments