राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा...

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

नई दिल्ली। राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल (जीडी, ड्राइवर) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, भर्ती परीक्षा का आयोजन 6, 7 और 8 नवंबर को होगा। इससे पहले परीक्षा का आयोजन मई महीने में होने वाला था, लेकिन बाद में कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कांस्टेबल के 5438 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों की भर्ती 59 यूनिट में होगी। आधिकारिक डाटा के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए इस बार 17.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

rajasthan, rajasthan police constable recruitment exam, constable recruitment exam, exam, exams, constable jobs, constable exam date, constable exam date announced, Rajasthan police constable exam date 2020, राजस्थान, परीक्षा, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

इसपर राजस्थान पुलिस के डायरेक्टर जनरल भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि परीक्षा को कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है। उम्मीदवारों को वायरस से बचाने के लिए सभी तरह से जरूरी उपाय अपनाए जाएंगे। वहीं भर्ती कई चरणों में होगी। यानी जो उम्मीदवार इन चरणों को पार कर लेंगे, उन्हीं की नियुक्ति की जाएगी। इसमें पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएसटी) होगी। फिर मापतौल होगा। वहीं ड्राइवर पदों के लिए ड्राइविंग का टेस्ट होगा। लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे।

जानिए क्या है एग्जाम पैटर्न-

लिखित परीक्षा में 150 वैकल्पिक प्रशन पूछे जाएंगे, जो कुल 75 अंक के होंगे। वहीं परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। परीक्षा का मोड ऑफलाइन होगा और ओएमआर आधारित होगी। हर गलत उत्तर देने पर 25 फीसदी अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा में कंप्यूटर के सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामान्य अध्ययन, सामाजिक विज्ञान और समकालीन मामले, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से जुड़े कानून के प्रावधान, इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, अर्थशास्त्र और राजस्थान की राजनीति से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

NLAT 2020: इस बार CLAT के बजाय प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला देगा NLSIU, जानिए डिटेल्स




Post a Comment

0 Comments