Upsc: Advocate's Letter On Postponement Of Pre-exam, Read Here - Upsc: प्री-एग्जाम...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 23 Aug 2020 11:46 AM IST





पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।


*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200






ख़बर सुनें





संघ लोक सेवा आयोग, (UPSC) सिविल सेवा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए तिथि जारी हो गई हैं। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए 4 अक्टूबर, 2020 तय की गई है। लेकिन देश में कोविड-19 के कारण यूपीएससी के अध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अलख आलोक श्रीवास्तव ने पत्र लिखा। बता दें कि पत्र में श्रीवास्तव ने परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह किया है।




ये भी पढ़ें- CBSE ने ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा DIKSHA पर जारी की संसाधन नियमावली, पढ़ें शिक्षा मंत्री का ट्वीट


ध्यान दें कि एडवोकेट अलख ने पत्र ने कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या पर ज्यादा जोर दिया है। उन्होंने बढ़ती संख्या पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि 24 घंटे में 69000 COVID-19 केस सामने आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि कई राज्य ऐसे भी हैं जहां बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में वहां के उम्मीदवार कैसे एग्जाम में बैठ सकते हैं?  ऐसे में आयोग को विचार करने की  जरूरत है।



ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री निशंक इस दिन देंगे नई शिक्षा नीति पर छात्रों व अभिभावकों के सवालों का जवाब





Post a Comment

0 Comments