There Will Be No Change In The Jee Advanced Pattern 2020, The Committee Decision Applies To All 31 Iits - Jee...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 27 Aug 2020 08:33 AM IST





पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।


*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200






ख़बर सुनें





आईआईटी प्रबंधन कोरोना के चलते जेईई एडवांस्ड 2020 के पैटर्न में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करेगा। परीक्षा और पाठ्यक्रम में किसी प्रकार की कटौती या बदलाव नहीं किए जाएंगे। आईआईटी की स्टैंडिग काउंसिल कमेटी का फैसला सभी 31 आईआईटी पर लागू होगा। कोरोना संकट के बीच छात्रों को राहत देने के लिए बीटेक दाखिले की योग्यता एक साल के लिए जेईई एडवांस क्वालिफाइड और सिर्फ 12वीं पास होना रहेगा। आईआईटी में दाखिले के लिए  शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक और टॉप 20 पर्सेंटाइल अनिवार्य होने के नियम को हटाया जा चुका है।

आईआईटी में 2020 सत्र में दाखिला आयोजक संस्था और आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. वी रामगोपाल राव ने साफ कहा कि कोरोना के चलते जेईई एडवांस्ड 2020 पैटर्न में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा। इसका फैसला पहले ही किया जा चुका है। छात्रों को जो राहत देनी थी, वो दी जा चुकी है। इसके अलावा बीटेक पाठ्यक्रम में भी कोई कटौती या बदलाव इस साल नहीं होगा। छात्रों से आग्रह है कि वे 27 सितंबर को आयोजित होने वाली जेईई एडवांस्ड की तैयारी करें। पहले से जो पाठ्यक्रम और पैटर्न निर्धारित है, उसी के अनुसार परीक्षा होगी।
 
11 सितंबर से जेईई एडवांस आवेदन विंडो ओपन
आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस्ड 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। एनटीए जेईई मेन 2020 की मेरिट लिस्ट 11 सितंबर को जारी करेगा। इसी के साथ जेईई एडवांस्ड की ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन हो जाएगी। जेईई मेन के टॉप 250 छात्र इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आईआईटी में दाखिले के लिए 11 सितंबर से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ आवेदन किया जा सकेगा। छात्र 16 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि 17 सितंबर तक फीस जमा कर पाएंगे। वहीं, 21 सितंबर को एडमिट कार्ड अपलोड हो जाएंगे।




सार


  • आईआईटी की स्टैंडिंग काउंसिल कमेटी का फैसला, बीटेक पाठ्यक्रम में भी कटौती नहीं

  • आईआईटी की स्टैंडिंग काउंसिल कमेटी का फैसला, बीटेक पाठ्यक्रम में भी कटौती नहीं  



विस्तार


आईआईटी प्रबंधन कोरोना के चलते जेईई एडवांस्ड 2020 के पैटर्न में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करेगा। परीक्षा और पाठ्यक्रम में किसी प्रकार की कटौती या बदलाव नहीं किए जाएंगे। आईआईटी की स्टैंडिग काउंसिल कमेटी का फैसला सभी 31 आईआईटी पर लागू होगा। कोरोना संकट के बीच छात्रों को राहत देने के लिए बीटेक दाखिले की योग्यता एक साल के लिए जेईई एडवांस क्वालिफाइड और सिर्फ 12वीं पास होना रहेगा। आईआईटी में दाखिले के लिए  शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक और टॉप 20 पर्सेंटाइल अनिवार्य होने के नियम को हटाया जा चुका है।




आईआईटी में 2020 सत्र में दाखिला आयोजक संस्था और आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. वी रामगोपाल राव ने साफ कहा कि कोरोना के चलते जेईई एडवांस्ड 2020 पैटर्न में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा। इसका फैसला पहले ही किया जा चुका है। छात्रों को जो राहत देनी थी, वो दी जा चुकी है। इसके अलावा बीटेक पाठ्यक्रम में भी कोई कटौती या बदलाव इस साल नहीं होगा। छात्रों से आग्रह है कि वे 27 सितंबर को आयोजित होने वाली जेईई एडवांस्ड की तैयारी करें। पहले से जो पाठ्यक्रम और पैटर्न निर्धारित है, उसी के अनुसार परीक्षा होगी।


 



11 सितंबर से जेईई एडवांस आवेदन विंडो ओपन

आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस्ड 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। एनटीए जेईई मेन 2020 की मेरिट लिस्ट 11 सितंबर को जारी करेगा। इसी के साथ जेईई एडवांस्ड की ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन हो जाएगी। जेईई मेन के टॉप 250 छात्र इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आईआईटी में दाखिले के लिए 11 सितंबर से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ आवेदन किया जा सकेगा। छात्र 16 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि 17 सितंबर तक फीस जमा कर पाएंगे। वहीं, 21 सितंबर को एडमिट कार्ड अपलोड हो जाएंगे।




Post a Comment

0 Comments