Safalta Dot Com Special Package For Preparation Job Opportunities With Cds And Capf - पूरा...




पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।


*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200






ख़बर सुनें





भारतीय सेना विश्व की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक है। इससे जुड़ना हर भारतीय के लिए गर्व की बात होती है। भारतीय सेना में नौकरी से समाज में मान सम्मान तो बढ़ता ही है, साथ ही अच्छा वेतन व ढेरों अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं। आज हम बात करेंगे सीडीएस व सीएपीएफ की भर्ती की। सीडीएस 2 व सीएपीएफ की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

सीएपीएफ के आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2020 है। तो वहीं इसकी परीक्षा दिसम्बर 2020 में होनी तय हुई है। इस वर्ष सीएपीएफ के 209 पदों पर भर्ती के लिए आधिसूचना जारी की गई है।  इसके अंतर्गत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के 78 पद, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 13 पद, सेंट्रल इंडस्ट्रिएल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के 69 पद, इंडो-तिबतिएन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के 27 पद, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 22 पदों पर भर्ती की जाएगी।

तो वहीं सीडीएस परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख 25 अगस्त थी जिसकी लिखित परीक्षा नवंबर 2020 में होनी तय हुई है। इस वर्ष सीडीएस के कुल 424 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

इन दोनों परीक्षाओं की तैयारी के लिए सफलताडॉटकॉम लेकर आया है एक खास कोर्स, जिसके द्वारा आप घर पर रहते हुए ही सीडीएस व सीएपीएफ की तैयारी कर सकते हैं। इस कोर्स को खासतौर पर सीडीएस व सीएपीएफ परीक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इस कोर्स के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें।

क्या खास है इस नए ऑनलाइन कोर्स में?
इस कोर्स में परीक्षा की तैयारी के लिए 210 घंटे से अधिक की ऑनलाइन कक्षाएं दी जाएंगी। ये ऑनलाइन कक्षाएं दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा दी जाएंगी। आप घर पर रहते हुए ही इस कोर्स के जरिए परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। इसके अलावा आपको विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया स्टडी मैटेरियल प्रदान किया जाएगा। साथ ही स्पेशल प्रश्नोत्तर सेशन व डाउट क्लीयरिंग सेशन भी प्रदान किए जाएंगे। कोर्स के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:


  • फैकल्टी द्वारा ऑनलाइन इंटरेक्टिव क्लासेस 

  • पीडीएफ फॉर्म में क्लासरूम नोट्स  

  • हर हफ्ते मॉक टेस्ट कराया जाएगा।  

  • क्लासेस मोबाइल व कंप्यूटर पर उपलब्ध कराई जाएंगी।  

  • इसमें जूम एप पर लाइव इंटरेक्टिव क्लास होगी।  

  • स्पेशल वोकैबुलरी सेशंस  

  • स्पेशल क्वेश्चन आंसर सेशन होगा, जिसमें विद्यार्थी अपने सवाल भी पूछ सकेंगे  

  • विद्यार्थियों का 'सफलता क्लास' के यूट्यूब चैनल पर स्पेशल करेंट अफेयर सेशंस होंगे  

  • पर्सनलाइज्ड काउंसलिंग सेशन


दाखिले में देरी की तो बढ़ जाएगी इस कोर्स की फीस

आज ही एडमिशन लेने पर आप इस कोर्स में भारी छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स की फीस इस प्रकार है:

26-28 अगस्त
रु. 2,499

29-31 अगस्त
रु. 3,499  

1 सितंबर - 2 सितंबर
रु. 4,499

तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें सफलताडॉटकॉम के सीडीएस सीएपीएफ कोर्स से और पूरा करें अपना भारतीय सेना से जुड़ने का सपना। इस कोर्स में फौरन एडमिशन के लिए विजिट करें- https://bit.ly/2Qw5gvV


Advertorial



भारतीय सेना विश्व की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक है। इससे जुड़ना हर भारतीय के लिए गर्व की बात होती है। भारतीय सेना में नौकरी से समाज में मान सम्मान तो बढ़ता ही है, साथ ही अच्छा वेतन व ढेरों अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं। आज हम बात करेंगे सीडीएस व सीएपीएफ की भर्ती की। सीडीएस 2 व सीएपीएफ की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है।




सीएपीएफ के आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2020 है। तो वहीं इसकी परीक्षा दिसम्बर 2020 में होनी तय हुई है। इस वर्ष सीएपीएफ के 209 पदों पर भर्ती के लिए आधिसूचना जारी की गई है।  इसके अंतर्गत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के 78 पद, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 13 पद, सेंट्रल इंडस्ट्रिएल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के 69 पद, इंडो-तिबतिएन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के 27 पद, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 22 पदों पर भर्ती की जाएगी।


तो वहीं सीडीएस परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख 25 अगस्त थी जिसकी लिखित परीक्षा नवंबर 2020 में होनी तय हुई है। इस वर्ष सीडीएस के कुल 424 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।



इन दोनों परीक्षाओं की तैयारी के लिए सफलताडॉटकॉम लेकर आया है एक खास कोर्स, जिसके द्वारा आप घर पर रहते हुए ही सीडीएस व सीएपीएफ की तैयारी कर सकते हैं। इस कोर्स को खासतौर पर सीडीएस व सीएपीएफ परीक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इस कोर्स के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें।

क्या खास है इस नए ऑनलाइन कोर्स में?
इस कोर्स में परीक्षा की तैयारी के लिए 210 घंटे से अधिक की ऑनलाइन कक्षाएं दी जाएंगी। ये ऑनलाइन कक्षाएं दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा दी जाएंगी। आप घर पर रहते हुए ही इस कोर्स के जरिए परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। इसके अलावा आपको विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया स्टडी मैटेरियल प्रदान किया जाएगा। साथ ही स्पेशल प्रश्नोत्तर सेशन व डाउट क्लीयरिंग सेशन भी प्रदान किए जाएंगे। कोर्स के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:


  • फैकल्टी द्वारा ऑनलाइन इंटरेक्टिव क्लासेस 

  • पीडीएफ फॉर्म में क्लासरूम नोट्स  

  • हर हफ्ते मॉक टेस्ट कराया जाएगा।  

  • क्लासेस मोबाइल व कंप्यूटर पर उपलब्ध कराई जाएंगी।  

  • इसमें जूम एप पर लाइव इंटरेक्टिव क्लास होगी।  

  • स्पेशल वोकैबुलरी सेशंस  

  • स्पेशल क्वेश्चन आंसर सेशन होगा, जिसमें विद्यार्थी अपने सवाल भी पूछ सकेंगे  

  • विद्यार्थियों का 'सफलता क्लास' के यूट्यूब चैनल पर स्पेशल करेंट अफेयर सेशंस होंगे  

  • पर्सनलाइज्ड काउंसलिंग सेशन


दाखिले में देरी की तो बढ़ जाएगी इस कोर्स की फीस

आज ही एडमिशन लेने पर आप इस कोर्स में भारी छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स की फीस इस प्रकार है:

26-28 अगस्त
रु. 2,499

29-31 अगस्त
रु. 3,499  

1 सितंबर - 2 सितंबर
रु. 4,499

तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें सफलताडॉटकॉम के सीडीएस सीएपीएफ कोर्स से और पूरा करें अपना भारतीय सेना से जुड़ने का सपना। इस कोर्स में फौरन एडमिशन के लिए विजिट करें- https://bit.ly/2Qw5gvV


Advertorial





Post a Comment

0 Comments