एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला
Updated Tue, 25 Aug 2020 04:17 PM IST
नवीन पटनायक (फाइल फोटो)
- फोटो : Facebook
ख़बर सुनें
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर सितंबर में आयोजित हो जा रही जेईई और नीट की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वैश्विक कोरोना महामारी के माहौल में छात्रों का परीक्षा केंद्रों तक जाना असुरक्षित होगा। इसलिए, इन दोनों ही प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित किया जाए। गौरतलब है कि इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेन परीक्षा 1-6 सितंबर और मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होगी।
इसे भी पढ़ें-JEE- NEET Exams 2020: छात्रों को परीक्षा में इन नियमों का करना होगा पालन, 6 फीट की दूरी पर बैठकर देंगे एग्जाम
पटनायक ने अपने पत्र में लिखा है कि ओडिशा से जेईई मेन में 50 हजार और नीट में 40 हजार छात्र शामिल होने हैं। एनटीए ने सूबे में सिर्फ 7 टाउनशिप में ही परीक्षा केंद्र बनाए हैं। कोरोना महामारी के चलते बच्चों को परीक्षा केंद्र आना असुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सूबे के कई जिलों में स्थानीय तौर पर लॉकडाउन चल रहा है। वहां परिवहन सुविधाएं बाधित हैं।
इसे भी पढ़ें-NEET 2020: 13 सितंबर को है प्रवेश परीक्षा, तैयारी के लिए इन 8 बातों का रखें ख्याल
इसे भी पढ़ें-JEE- NEET Exams 2020: छात्रों को परीक्षा में इन नियमों का करना होगा पालन, 6 फीट की दूरी पर बैठकर देंगे एग्जाम
पटनायक ने अपने पत्र में लिखा है कि ओडिशा से जेईई मेन में 50 हजार और नीट में 40 हजार छात्र शामिल होने हैं। एनटीए ने सूबे में सिर्फ 7 टाउनशिप में ही परीक्षा केंद्र बनाए हैं। कोरोना महामारी के चलते बच्चों को परीक्षा केंद्र आना असुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सूबे के कई जिलों में स्थानीय तौर पर लॉकडाउन चल रहा है। वहां परिवहन सुविधाएं बाधित हैं।
इसे भी पढ़ें-NEET 2020: 13 सितंबर को है प्रवेश परीक्षा, तैयारी के लिए इन 8 बातों का रखें ख्याल
उन्होंने अपने खत में कहा कि एनटीए सूबे के सभी 30 जिलों में परीक्षा का आयोजन करें ताकि छात्रों को आने जाने में 2-3 घंटे से ज्यादा समय न लगे। परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों की भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। ओडिशा का काफी बड़ा आदिवासी इलाका शहरी क्षेत्रों से दूर है। ऐसे में आदिवासी क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए काफी लंबी यात्रा करके आना होगा। ऐसे में मैं परीक्षा स्थगित कर इसे बाद में कराने का अनुरोध करता हूं।


0 Comments