Jobs
oi-Rahul Kumar
नई दिल्ली। नीट परीक्षा को आयोजित किए जाने को लेकर मचे घमासान के बीच नेशनल टेस्टिंग ने नीट (UG) 2020 परीक्षा के आज एडमिट कार्ड जारी कर दिए। जो स्टूडेंट्स नीट परीक्षा के लिए अपने आवेदन भेजे थे वे अब एनटीए की ऑफिशियल साईट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को कुछ दिनों पहले यह बता दिया गया था कि उनकी परीक्षा किस शहर में है।

नीट 2020 परीक्षा इस साल 13 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाएगी। इस साल 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने नीट परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है, जो कि पिछले साल की तुलना में 4.87 फीसदी ज्यादा है। देश भर में इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार का कहना है कि परीक्षा तय तिथि में ही होगी।
नीट परीक्षा 13 सितंबर को दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच होने जा रही है। नीट परीक्षा पहले 3 मई को होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे स्थगित कर 26 जुलाई को कर दिया गया। इसके बाद कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए फिर से स्थगित किया गया और 13 सितंबर परीक्षा तिथि तय की गई। इससे पहले नीट परीक्षा स्थगित करने की मांगों के बीच मंगलवार को एनटीए और सरकार की तरफ से यह साफ कर दिया गया कि परीक्षा सितंबर में अपने तय समय पर आयोजित की जाएगी।
कोरोना वायरस महामारी के चलते छात्रों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखा जाएगा। इसके लिए 3843 सेंटर्स बनाए गए हैं।पहले कुल 2546 सेंटर्स ही बनाए गए थे। इससे जहां एक तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पाएगा वहीं छात्रों को उनकी पसंद का सेंटर एलॉट करने में भी मदद मिलेगी। बता दें कि पिछले कई दिनों से परीक्षा को टालने की मांग हो रही है। कुछ छात्रों और पेरेंट्स का कहना है कि परीक्षा करवाने की वजह से उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

0 Comments