ख़बर सुनें
NEET-JEE EXAM 2020: नीट और जेईई परीक्षा के आयोजन को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। छात्रों के एक वर्ग का कहना है कि जब सरकार विश्वविद्यालयों की दूसरी परीक्षाओं को स्थगित कर सकती है, तो फिर नीट और जेईई परीक्षा को रद्द क्यों नहीं कर सकती? वहीं, सरकार साफ कर चुकी है कि नीट व जेईई परीक्षा तय तारीख पर होगी। अब इस पूरे मसले पर घमासान शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़ें-NEET 2020 Admit Card: एनटीए ने जारी किया प्रवेश पत्र, छात्रों का कल से देशव्यापी धरना
विपक्षी दल, बॉलीवुड हस्तियां और कई सोशल मीडिया यूजर्स परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में आ गए हैं। जबकि, कई छात्रों का साफ कहना है कि वे नीट-जईई परीक्षा में कतई देरी नहीं चाहते एवं परीक्षा देने के लिए तैयार हैं। क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से ये प्रवेश परीक्षाएं पहले से ही विलंब हो चुकी हैं और आगे स्थगित होने का मतलब है, परीक्षाओं को लेकर और ज्यादा तनाव होना।
इसे भी पढ़ें-NEET 2020 Admit Card: एनटीए ने जारी किया प्रवेश पत्र, छात्रों का कल से देशव्यापी धरना
विपक्षी दल, बॉलीवुड हस्तियां और कई सोशल मीडिया यूजर्स परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में आ गए हैं। जबकि, कई छात्रों का साफ कहना है कि वे नीट-जईई परीक्षा में कतई देरी नहीं चाहते एवं परीक्षा देने के लिए तैयार हैं। क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से ये प्रवेश परीक्षाएं पहले से ही विलंब हो चुकी हैं और आगे स्थगित होने का मतलब है, परीक्षाओं को लेकर और ज्यादा तनाव होना।
क्या आप मानते हैं कि सितंबर में होने वाली #NEETJEE परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए?#NEET2020 #NEET
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) August 26, 2020
एनएसयूआई की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्टी की छात्र ईकाई एनएसयूआई (NSUI) ने नीट व जेईई परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज कुंदन और इस छात्र संगठन की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष ने आठ अन्य सदस्यों के साथ भूख हड़ताल शुरू की है। वहीं, छात्र कल से परीक्षा कराने के सरकार के फैसले के खिलाफ देशव्यापी धरने पर जा रहे हैं। छात्र अपने घर से ही परीक्षा के आयोजन का विरोध करेंगे और काले झंडे दिखाएंगे। हाथों और माथे पर काले पट्टे पहनेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र काले मास्क पहनकर और अपनी प्रोफाइल पिक्चर काली करके परीक्षा को स्थगित करने की मांग करेंगे।


0 Comments