Karnataka 2nd Puc Result 2020 To Be Declared Tomorrow At Karresults.nic.in - कल जारी होगा...



एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला,नई दिल्ली
Updated Mon, 13 Jul 2020 05:31 PM IST





पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।


*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200






ख़बर सुनें





कर्नाटक सेकेंड पीयूसी या 12वीं का रिजल्ट कल जारी होगा। रिजल्ट कल सुबह साढ़े ग्यारह बजे जारी किया जाएगा। पूर्व-विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग 14 जुलाई को द्वितीय पीयूसी के परिणाम जारी करेगा।

इसे भी पढ़ें-MBOSE HSSLC 12th Results 2020: बारहवीं आर्ट्स के नतीजे जारी, 81.93 फीसदी विद्यार्थी हुए सफल

विद्यार्थी अपना रिजल्ट karresults.nic.in व  result.bspucpa.com के जरिए देख सकते हैं। इस साल कर्नाटक सेकेंड पीयूसी के लिए करीब 6 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था। इससे पहले सूबे के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने घोषणा की थी कि कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम और एसएसएलसी परिणाम जुलाई के आखिरी सप्ताह या फिर अगस्त के पहले हफ्ते में जारी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-CBSE Class 12th Result 2020: पिछले साल से 5 फीसदी ज्यादा रहा इस साल का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी

उन्होंने कहा था कि हम अगस्त के पहले सप्ताह तक एसएसएलसी परिणाम घोषित करने की कोशिश करेंगे। इसके बाद नौ जुलाई को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि 2 पीयूसी परिणाम 20 जुलाई तक जारी किए जाएंगे। लॉकडाउन के दौरान सेकेंड पीयूसी के अंग्रेजी का पेपर स्थगित हो गया था जो कि 18 जून को संपन्न हुआ है। फर्स्ट पीयूसी का रिजल्ट 4 मई को जारी हुआ था।



कर्नाटक सेकेंड पीयूसी या 12वीं का रिजल्ट कल जारी होगा। रिजल्ट कल सुबह साढ़े ग्यारह बजे जारी किया जाएगा। पूर्व-विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग 14 जुलाई को द्वितीय पीयूसी के परिणाम जारी करेगा।



इसे भी पढ़ें-MBOSE HSSLC 12th Results 2020: बारहवीं आर्ट्स के नतीजे जारी, 81.93 फीसदी विद्यार्थी हुए सफल


विद्यार्थी अपना रिजल्ट karresults.nic.in व  result.bspucpa.com के जरिए देख सकते हैं। इस साल कर्नाटक सेकेंड पीयूसी के लिए करीब 6 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था। इससे पहले सूबे के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने घोषणा की थी कि कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम और एसएसएलसी परिणाम जुलाई के आखिरी सप्ताह या फिर अगस्त के पहले हफ्ते में जारी हो सकते हैं।



इसे भी पढ़ें-CBSE Class 12th Result 2020: पिछले साल से 5 फीसदी ज्यादा रहा इस साल का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी

उन्होंने कहा था कि हम अगस्त के पहले सप्ताह तक एसएसएलसी परिणाम घोषित करने की कोशिश करेंगे। इसके बाद नौ जुलाई को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि 2 पीयूसी परिणाम 20 जुलाई तक जारी किए जाएंगे। लॉकडाउन के दौरान सेकेंड पीयूसी के अंग्रेजी का पेपर स्थगित हो गया था जो कि 18 जून को संपन्न हुआ है। फर्स्ट पीयूसी का रिजल्ट 4 मई को जारी हुआ था।





Post a Comment

0 Comments