Cbse Board 12th Result 2020: Devjyoti And Sagar Garg Become Uttarakhand Topper, See Top 10 Students List -...



न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Mon, 13 Jul 2020 05:52 PM IST



परीक्षा में पास होने के बाद खुशी मनाती छात्राएं
- फोटो : अमर उजाला




पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।


*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200






ख़बर सुनें





सीबीएसई ने आज 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। देहरादून की देवज्योति चक्रबर्ती और सागर गर्ग ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड टॉप किया है। वहीं,  टॉप-2 में चार छात्रों ने बाजी मारी है। देहरादून के आर्यमन मिश्रा सेठ, हरिद्वार के आयुष शर्मा, नैनीताल के ईशान जैन और ऊधमसिंह नगर की प्रथा विश्नोई ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। 

वहीं, टॉप थ्री में भी चार छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। इसमें हरिद्वार की रिया भाटिया और गार्गी अंथवाल, ऊधमसिंह नगर जिले के प्रियांशी मित्तल और हितेश पांडेय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

टॉप 10 छात्र-छात्राओं की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...

https://spiderimg.amarujala.com/assets/applications/2020/07/13/uk-top_5f0c50483b3cf.pdf


दून रीजन में 83.22 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि वर्ष 2019 में दून रीजन का रिजल्ट 89.04 फीसदी रहा था। सीबीएसई के देहरादून रीजन में न केवल पूरे उत्तराखंड के 13 जिले बल्कि उत्तर प्रदेश के भी आठ जिले रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, सहारनपुर, अमरोहा , मुजफ्फरनगर और बिजनौर शामिल हैं। 

दून रीजन से पंजीकृत थे 1.42 लाख छात्र  
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में दून रीजन से एक लाख 42 हजार 515 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 10वीं में 80 हजार 168, जबकि 12वीं में 62 हजार 347 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। आप सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 




सार


  • सीबीएससी 12वीं के परिणाम हुए जारी, दून रीजन में 83.22 फीसदी रहा रिजल्ट

  • पहले स्थान पर दो और टॉप-2 और टॉप-3 में रहे चार-चार छात्र



विस्तार


सीबीएसई ने आज 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। देहरादून की देवज्योति चक्रबर्ती और सागर गर्ग ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड टॉप किया है। वहीं,  टॉप-2 में चार छात्रों ने बाजी मारी है। देहरादून के आर्यमन मिश्रा सेठ, हरिद्वार के आयुष शर्मा, नैनीताल के ईशान जैन और ऊधमसिंह नगर की प्रथा विश्नोई ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। 




वहीं, टॉप थ्री में भी चार छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। इसमें हरिद्वार की रिया भाटिया और गार्गी अंथवाल, ऊधमसिंह नगर जिले के प्रियांशी मित्तल और हितेश पांडेय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 




टॉप 10 छात्र-छात्राओं की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...

https://spiderimg.amarujala.com/assets/applications/2020/07/13/uk-top_5f0c50483b3cf.pdf






आगे पढ़ें

दून रीजन में 83.22 फीसदी छात्र हुए पास 










Post a Comment

0 Comments