एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 15 Jul 2020 11:23 AM IST
ख़बर सुनें
CBSE Board Class 10th Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) आज यानी 15 जुलाई को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला हैं। ये जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट के माध्यम से मंगलवार को दी थी।
इस बार 10वीं कक्षा की परीक्षा में भाग लेने के लिए 18,89,878 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 7,88,195 लड़कियां व 11,01,664 लड़के और 19 ट्रांसजेंडर शामिल थे। यह रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थी देख सकते हैं।
इससे पहले 13 जुलाई को सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किए थे। जिसके जारी होते ही कई घंटे के लिए वेबसाइट क्रेश हो गई थी। जिससे इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परिणाम देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसलिए 10वीं के छात्रों को इस परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए वे अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी मंगवा सकते हैं।
इस तरह देख सकते हैं SMS के माध्यम से अपना परिणाम :
इस बार 10वीं कक्षा की परीक्षा में भाग लेने के लिए 18,89,878 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 7,88,195 लड़कियां व 11,01,664 लड़के और 19 ट्रांसजेंडर शामिल थे। यह रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थी देख सकते हैं।
इससे पहले 13 जुलाई को सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किए थे। जिसके जारी होते ही कई घंटे के लिए वेबसाइट क्रेश हो गई थी। जिससे इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परिणाम देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसलिए 10वीं के छात्रों को इस परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए वे अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी मंगवा सकते हैं।
इस तरह देख सकते हैं SMS के माध्यम से अपना परिणाम :
- सबसे पहले उम्मीदवार को अपने मोबाइल फोन में मैसेज में जाकर लिखना है।
- cbse10वीं उसके बाद स्पेश दे कर अपना रोल नंबर, उसके बाद स्पेश देकर अपने प्रवेश पत्र की आईडी और इस एसएमएस को 7738299899 पर भेज देना है।
- इस नंबर पर एसएमएस भेजते ही आपका परिणाम आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- ऐसे भेजें SMS
space space


0 Comments